Monsoon Deadly Rain 2024: दिल्ली से केरल तक जानलेवा मानसून का कहर जारी, हिमाचल में फटा बादल; देशभर में ऐसे हैं हालात

Monsoon Deadly Rain 2024: मानसून की बारिश ने राजधानी दिल्ली से लेकर केरल और उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक हर जगह तबाही मचा रखी है

Monsoon Deadly Rain 2024: दिल्ली से केरल तक जानलेवा मानसून का कहर जारी, हिमाचल में फटा बादल; देशभर में ऐसे हैं हालात

Monsoon Deadly Rain 2024: मानसून की बारिश ने राजधानी दिल्ली से लेकर केरल और उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक हर जगह तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश में सुबह तीन बादल फटने से शिमला के रामपुर, कुल्लू के निरमंड और मंडी में पानी के साथ मलबा आया।

वहीं, इस हादसे में करीब पचास लोग लापता हो गए हैं जबकि तीन लोगों की मौते हो गई हैं। वहीं, केरल में लैंडसाइड में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि घटना के तीन दिन बाद भी कई लोग लापता है। यहां पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

स्कूलों की छुट्टियां घोषित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू शिमला के रामपुर में बचाव अभियान का जायजा लेने पहुंचे और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के आवश्यक निर्देश दिए। हिमाचल प्रदेश के लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मनाली कुल्लू लेह हाईवे ब्लॉक हो गया।

साथ ही भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, जो कि एक चिंता का विषय है। मलाणा में पावर प्रोजेक्ट-एक का डैम भी बारिश के कारण टूट गया।

मंडी जिले में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि कुल्लू में भी कलेक्टर तोरुल एस रवीस ने सभी शिक्षण संस्थानों में आज और कल की छुट्टी घोषित की है।

दिल्ली की बारिश में तीन लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी मानसून की मार देखने को मिली। दिल्लीवापसी पहले उमस और गर्मी से परेशान थे और अब मानसून की बारिश ने आकर परेशानी को दोगुना कर लिया है। दिल्ली एनसीआर में बीते दिन करीब पांच घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही, जिसके कारण सड़कों पर जलभराव हो गया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1818685784226230690

पांच घंटे की बारिश के बाद तीन से चार फिट तक पानी भर गया था, जिस वजह से जो व्यक्ति जहां था वहीं रह गया। हालात यहां तक बिगड़ गए थे कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण एक होर्डिंग नीचे गिर गया, जिसके नीचे दबने से एक शख्य की मौत हो गई।

खोड़ा के निर्माणाधीन नाले में पानी भर गया, जिसमें डूबने से एक महिला तनुजा और उनके तीन साल के बेटे की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर में जिम की छत नीचे गिर गई, जिसके नीचे दबने से दो लोग घायल हो गए।

बता दें कि भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तराखंड में भी फटा बादल

उत्तराखंड में बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते दिन पहले टिहरी में, फिर केदारनाथ रोड पर बादल फटे हैं। बादल फटने के बाद मंदाकिनी नदी अपने उफान पर हैं। गौरीकुंड से सोनप्रयाग कर हर तरफ हालात काफी खराब बनी हुई है।

सोनप्रयाग, गौरीकुंड और उसके आसपास के होटलों को खोली करवा लिया गया है। रुद्रप्रयाग कलेक्टर सौरभ गहरवार ने केदारनाथ यात्रा रोकने के आदेश दे दिए हैं। बादल फटने के कारण तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग टूट गया है। करीब 25 मीटर चौड़ी सड़क ध्वस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें- Superme Court on Reservation: सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर बड़ा फैसला, कहा राज्यों के पास सब-कैटेगिरी बनाने का आधिकार

ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से 270 लोगों ने गंवाई जान, जायजा लेने पहुंच रहे राहुल-प्रियंका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article