Monsoon Pot Mixing Tips: कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है तो कई शहरों में बारिश की एंट्री होने वाली है। ऐसे में यदि आप भी गार्डनिंग के शौकीन (Gardening) हैं तो आज हम आपके शेयर करने जा रहे हैं कुछ खास गार्डनिंग टिप्स (Gardening Tips)।
जिसमें आप जानेंगे कि कैसे आप घर में पुरानी मिट्टी से ही गमलों के लिए नई मिट्टी तैयार कर सकते हैं इसके असर से आपका पौधा हरा-भरा बना रहेगा और पौधा मरेगा भी नहीं।
घरों में किचिन गार्डन की तैयारी
बारिश का सीजन (Rainy Season) दस्तक दे चुका है। खेतों में किसान अपनी तैयारी में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब घरों में किचिन गार्डनिंग की तैयारी भी शुरू हो गई है।
आर्गेनिग सब्जियों के साथ शुद्ध और अच्छे स्वाद के लिए यदि आप भी तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं घर पर मिट्टी तैयार करने के टिप्स (Gardening Tips in Hindi) ।
मिट्टी की बारिश
सबसे पहले आप जिस भी ग्रो बेक की मिट्टी को बारिश के लिए (Monsoon Pot Mixing Tips) तैयार करना चाहते हैं उसे निकालकर इसे करीब 10 दिनों के लिए खुली हवा और धूप में रहने दें।
ऐसे गमलों का करें इस्तेमाल
घर पर किचिन गार्डनिंग के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है गमले का आकार। जी हां इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि हमेशा गहरे गमलों का इस्तेमाल करें।
जब आपकी मिट्टी सूख जाए तो उसे अच्छे से कूट कर उसमें ऑर्गेनिक खाद मिलाएं।
पौधों को सही पोषण मिले इसके लिए उसमें जैविक खाद के रूप में गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, किचन वेस्ट, राख और बोन मील को मिलाया जा सकता है।
पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए क्या करना चाहिए
आपको बता दें यदि आप पौधों को कीड़ों से बचाना चाहते हैं तो आप नीम की खली को भी इसमें अच्छे से मिला लें। यदि आप बारिश में गमलों के लिए इस तरह से मिट्टी तैयार करते हैं तो आपका गार्डन खिलाखिला रहेगा।
इस प्रोसेस के बाद इस मिश्रण को भी धूप में दो दिन के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस मिश्रण को गमलों में भर दें।
सब्जियों के लिए बेस्ट मिक्चर
मिट्टी का ये मिक्सचर सब्जियों को ग्रो करने के लिए बेस्ट मिश्रण है। इसमें सबसे खास बात ये हैं कि बस आपको चौड़े तले वाले गमलों का उपयोग करना है ताकि पौधे अच्छे से ग्रो कर सकें और उनकी जड़ें अच्छे से फैल पाएं।
घर पर ऐसे तैयार करें नीम केक
नीम के पेड़ के कई लाभ हैं। इसकी खली और केक पौधों में कीटनाशक का काम करता है। नीम केक को घर पर तैयार किया जा सकता है। इसके आप आप सूखे नीम के बीज ले लें। इसे साफ़ क लें। इसके बाद इसके बाद बीज के छिलके निकाल दें।
इसके बाद इसे फटककर नीम की गिरी और बीज के छिलकों के मिक्सचर को साफ कर लें।
इसके बाद 1 किलो साफ नीम की गिरी लें। इसे तोड़कर इसका बारीक चाय के दाने जितना पाउडर बना लें। जब आप इसे अच्छी तरह पीसेंगे तो इसका तेल निकलने लगेगा।
इसके बाद निकली खली को करीब 10 लीटर साफ पानी में भिगो कर रख दें।
इसके बाद इसमें 10 मिली पीएच न्यूट्रल एडजुटेंट (इमल्सीफायर, स्प्रेडर आदि का मिश्रण) मिलाएं।
इसके बाद इस मिश्रण को रात भर के लिए रख दें।
इसके बाद अगले दिन साफ मलमल का कपड़ा लेकर इसे छान लें।
इसके बाद इस बचे हुए मिश्रण में पानी डालें। फिर इसे निचोड़ें।
इस प्रक्रिया को करीब 3 बार दोहराएं। इसके बाद जो बचा हुआ मिश्रण है उसे खाद के रूप में पौधों के लिए इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बिना मिट्टी के पानी में उगाए जाने वाले 5 इंडोर प्लांट, घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद