Monsoon News 2024: दिल्ली से बिहार तक सावन में मानसून ने बदले तेवर, देहरादून में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

Monsoon News 2024: सावन की शुरुआत होते ही देशभर में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। दिल्ली में सावन की शुरुआत में झमाझम बारिश हुई।

Monsoon News 2024: दिल्ली से बिहार तक सावन में मानसून ने बदले तेवर, देहरादून में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में हो सकती है 5 दिन बारिश
  • देहरादून में स्कूल बंद 
  • बारिश का अलर्ट जारी

Monsoon News 2024: देशभर में मानसून के एक्टिव (Monsoon News 2024) होने के बावजूद कुछ राज्यों में लोग अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मगर जुलाई का महीना समाप्त होने वाला है, लेकिन कुछ राज्यों में सिर्फ हल्की-हल्की बूंदाबांदी हुई है।

जबकि देशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश के फुहारें जारी हैं। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद तपती दिल्ली का तापमान में थोड़ा कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी-बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है देशभर का मौसम।

दिल्ली में हो सकती है पांच दिन बारिश

सोमवार 22 जुलाई को सावन की शुरुआत हो गई है, दिल्ली में सावन की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज में भी बदलाव शुरू हो गया है। सोमवार को बरसात के साथ ही दिल्ली निवासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आगामी पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। आसमान में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। साथ ही राजधानी में थोड़ी ठंडी हवाएं भी चलेंगी।

देहरादून में स्कूल बंद रखने के आदेश

उत्तराखंड में सोमवार को भी भारी बारिश की दौर चालू रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है, जिसको मद्देनजर नजर रखते हुए देहरादून में सभी कक्षाओं के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

सावन की शुरुआत होते ही उत्तराखंड में भी मानसून फिर एक बार एक्टिव हो गया है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं।

सावन की शुरुआत में राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में मानसून अभी कमजोर है, लेकिन मानसून की अक्षीय रेखा भी बिहार से नहीं गुजर रही। हालांकि, बीच-बीच में पटना समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है। वहीं, दूसरी और राजस्थान में सावन की शुरुआत होते ही झमाझम बारिश हुई है। राजस्थान में बारिश होने से लोगों के चेहरों मुस्कुराहत आई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सावन की शुरुआत होते ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया। आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।

जबकि आगामी तीन दिनों तक असम, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, मेघालय, केरल, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, पंजाब और कर्नाटक में बारिश पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Terrorists Attack In Jammu: राजौरी में बैक टू बैक आतंकी हमला, आंतकियों ने की घुसपैठ की कोशिश; फायरिंग में एक जवान घायल

ये भी पढ़ें- Govt Job Alert 2024: बजट के पहले बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका, इस राज्य की सरकार ने लगाई भर्ती प्रक्रिया पर रोक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article