Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में सक्रिय है मानसून का दौर, प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

राजधानी रायपुर कल रात भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में सक्रिय है मानसून का दौर, प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर सक्रिय है। राजधानी रायपुर कल रात भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अब फिर से खबर आई है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य में बारिश होगी।

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने गौरेला, बिलासपुर और कोरबा के लिए अलर्ट जारी किया है वहीं सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर बलरामपुर, मुंगेली, और जांजगीर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन इलाकों से सटे जिलों में बारिश हो सकती हैं।

अकलतरा के किरारी गांव में फैला डायरिया

जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा के किरारी गांव में डायरिया कहर बरपा रहा है। अब तक 18 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। दो-तीन दिनों से डायरिया के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है।

गांव में लगाय गया कैंप

गांव में कैंप लगाया गया है। पीड़ित लोगों के घरों पर दवाइयां बांटी गई हैं। सीएमएचओ डॉक्टर स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि डायरिया से प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है। पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। गांव में स्वास्थ्य अमला भी तैनात किया गया है।

कोरबा में भीख मांगने वाले बच्चे लापता

कोरबा। जिले में अपने ही बच्चो से अभिभावक भीख मंगवा रहे हैं।  6 से 10 साल के बच्चे सड़क पर घूमकर लोगो से मानते है। बता दें कि इस मामले में पैसे मांगने निकले कई बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस मामले में  बाल आरक्षण समिति की उदासीनता साफ देखी जा सकती है।

सीतापुर में स्वच्छता सिर्फ नाम की

सरगुजा। सीतापुर विधानसभा के नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता का बुरा है। नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां पर लगातार सफाई नहीं हो रही है। जिससे क्षेत्र में गंदगी का आलाम नजर आ रहा है। बता दें कि यह विधानसभा क्षेत्र मंत्री अमरजीत भगत के दायरे में आता है। सामुदायिक शौचालय पड़े जर्जर हो गए हैं। इनको संवारे की भी कोई कोई पहल नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज योजना पर अमल करने का अच्छा अवसर है, होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को पछाड़कर आगे निकली जवान की स्पीड, जानिए कितना रहा कुल कलेक्शन

Santan Saptami 2023: आज या कल, कब रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, जानें सही तिथि और कारण

Karela Health Benefits: खाने में कड़वी सब्जी करेला में छुपे है अनगिनत फायदे, इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी एक्टिव हुआ साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, 22 से 24 सितंबर तक जोरदार बारिश के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article