Monsoon Information 2024: भारत के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का दौर चालू है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं, कई राज्यों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने 21 जुलाई रविवार को देश कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। ये राज्य कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और केरल है।
दिल्ली में बारिश की तलाश
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाली निवासी काफी समय से बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। राजधानी निवासी उमस भरी गर्मी से काफी परेशान है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है राजधानी दिल्ली में 21 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है।
जबकि 22 से 24 जुलाई के बीच काफी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का यह कहना है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 26 से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की पूर्ण संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा और आंध्र तट के पास एक निम्र दबाव क्षेत्र बन रहा है। यह निम्र दबाव क्षेत्र भूमि की तरफ बढ़ेगा और देश के मध्य भागों में हवा के पैटर्न को बदल देगा। दिल्ली इस प्रणाली की सीधी पहुंच से दूर है, लेकिन मानसून ट्रफ शहर के करीब आ जाएगी और कुछ दिनों तक इस स्थिति को बनाए रखेगी।
मौसम विभाग का मानना है कि 21 जुलाई से अगले सप्ताह तक देश की राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है। हल्की बारिश से बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी। वहीं, दिल्ली का दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20 के आसपास रहने की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है। बारिश नहीं होने के कारण दिल्ली में उमस बनी हुई है। दिल्लीवासी काफी लंबे समय से बारिश की आस लगाए बैठे हैं।
21 से 24 जुलाई तक बरसेंगे बादल
मौसम विभाग का मानना है कि अगले पांच दिनों तक देश के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 जुलाई से 24 जुलाई के बीच गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 21 जुलाई को छत्तीसगढ़, तटीयस उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र और यनम, तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना जताया है।
वहीं, 21 और 22 जुलाई को विदर्भ, उप हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड को बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, 23 और 24 जुलाई को बिहार और अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान से हिमाचल तक यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि 23 और 24 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में हल्की से बहुत अधिक बारिश होने की उम्मीद है। 22-23 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में बारिश बारिश हो सकती है। 23 जुलाई को उत्तराखंड, 22 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद है।
वहीं, 21 से 24 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा में, 22 से 24 जुलाई के दौरान पश्चिम राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जुलाई को पंजाब और आगामी 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है।
पूर्वोतर में भी जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार भारत के पूर्वोतर क्षेत्रों में भी आगामी पांच दिन बारिश की दौर चालू रहेगा। भारत के पूर्वोतर में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज चमक का दौरा जारी रहेगा। 21 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों में बहुत तेज बारिश हो सकती है।