Monsoon In MP: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक 20 जून को बालाघाट के रास्ते हुई थी. 23 जून को मानसून भोपाल पहुंच गया है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत इंदौर में भी मानसून की घोषणा कर दी है. अभी तक प्रदेश के 26 जिलों में मानसून की एंट्री की घोषणा हो चुकी है. मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिनों में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा.
23 जून को भोपाल में एंट्री
रविवार शाम को राजधानी भोपाल में मानसून की एंट्री हुई. भोपाल के साथ इंदौर में भी आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई. इसके अलावा बालाघाट और सीहोर में भी जोरदार बारिश हुई. प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है.
इन वजहों से हो रही तेज बारिश
मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के लिए 3 सिस्टम जिम्मेदार हैंं. पहला-वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन और तीसरा ट्रफ लाइन एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश हो रही है. IMD के अनुसार 25-26 जून को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव हो जाएगा. जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होगी. 26 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: Kamleshwar Dodiyar ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, अपनी ही पार्टी से क्यों हैं नाराज?