भोपाल। 2 जून को भले Monsoon In MP : ही नौतपा खत्म हो गए हैं लेकिन weather update फिलहाल गर्मी से निजाद today weather मिलती नजर नहीं आ रही है और अब लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 7 जून के बाद बादलों के बरसने की संभावना जताई है। जानकारों की मानें तो अभी 3, 4 दिन और लू का दौर रहेगा।
बीते 24 घंटों की बात करें तो खजुराहो 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आपको बता दें प्रदेश के 20 शहरों में 42 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां का तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया।