/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sikkim-Tragedy-5.jpg)
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में अगले 6 दिनों में मानसून की एंट्री हो जाएगी. इसके पहले प्री-मानसून (MP Monsoon Update) बौछार पड़नी शुरू हो गईं है. प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे में आंधी और बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 जून को मानसून प्रदेश में एंट्री करेगा. इसके पहले इस पूरे हफ्ते प्री मानसून गतिविधियां एक्टिव रहेंगी.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800366982543405163
छिंदवाड़ा में बारिश
सोमवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में प्री-मानसून बारिश हुई. वहीं मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल और रीवा में तेज गर्मी का असर देखा गया. हालांकि तेज गर्मी का असर एक हफ्ते और चलेगा. इसके बाद 17 जून या 18 जून से मानसून की पहली बारिश देखने को मिलेगी.
मानसून कहां पहुंचा
IMD के अनुसार दो दिन बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ब्रांच कमजोर होने लगेगी. इसके बाद 17 और 18 जून को बंगाल की खाड़ी की ब्रांच दोबारा एक्टिव होगी. इसके बाद मानसून मध्यप्रदेश में पहुंच सकता है. इस समय दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के शेष भागों से होते हुए महाराष्ट्र के कुछ और भागों में आगे बढ़ गया है.
एक हफ्ते रहेंगी प्री मानसून एक्टिविटी
बारिश को लेकर छिंदवाड़ा, धार, इंदौर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के निवाड़ी सागर दमोह, ग्वालियर में फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलिराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह, सागर आदि जिलों में मंगलवार को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, उमस के कारण उत्तरी मप्र के जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन, बड़े नेताओं को मंत्रालय मिलने के बाद अटकलें शुरू, पार्टी अध्यक्ष की रेस में ये 4 नाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us