Monsoon Beautiful Destinations: क्या बारिश के मौसम में उठाना चाहते है ट्रेवल का लुत्फ़, भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

आप वेकेशन लेकर परिवार के साथ घूमने के लिए सोच रहे है तो भारत में ही कुछ ऐसी खुबसूरत जगहें है जिस पर घूमकर आपको आनंद ही आनंद मिलेगा।

Monsoon Beautiful Destinations: क्या बारिश के मौसम में उठाना चाहते है ट्रेवल का लुत्फ़, भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Monsoon Beautiful Destinations: बारिश के मौसम हर किसी को खुशनुमा जगहों पर घूमना अच्छा लगता है लेकिन बारिश ज्यादा होने से प्लान बना नहीं पाते। अगर इस बार आप वेकेशन लेकर परिवार के साथ घूमने के लिए सोच रहे है तो भारत में ही कुछ ऐसी खुबसूरत जगहें है जिस पर घूमकर आपको आनंद ही आनंद मिलेगा। इन विकल्प के साथ आप अपने ट्रेवल को खुशनुमा बना सकते है। आइए जानते है इनके बारे में-

मानसून में बेस्ट वेकेशन की लिस्ट

1- वायनाड, केरल (Wayanad, Kerala)

बारिश के मौसम में हर जगह जहां पर ठंडक का असर बना रहता है वहीं पर मानसून की खूबसूरत जगह में पहला नाम केरल के वायनाड शहर का नाम सामने आता है। इस शहर की खूबसूरत इतनी बेमिसाल है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएं।

वायनाड में आपको कॉफी के बागों और मसालों से भरपूर वातावरण मिलता है तो वहीं पर इस जगह में भारत का सबसे बड़ा बांध नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व और बाणासुर सागर बांध घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है।  यहां का मीनमुट्टी झरना आपको खास आनंद देगा। आपको कुरूवाद्वीप यात्रा से बारिश में बचने की सलाह दी जाती है। वायनाड कोझिकोड से 65 किलोमीटर दूर है।

[caption id="" align="alignnone" width="860"]Image travellingcamera.com[/caption]

2-अराकू वैली, आंध्र प्रदेश (Araku Valley, Andhra Pradesh)

दक्षिण भारत में दूसरी जगह अराकू वैली का नाम आता है जो आंध्रप्रदेश की खुबसूरत जगह है। यहां पर भी ऑर्गेनिक तौर पर 100 फीसदी काफी उगाई जाती है जो भारत में पहला है। यहां पर कॉफी के अलावा आपको इतिहास और संस्कृति की खूबसूरत झलक मिलती है।

अराकू वैली में चापराई और डुम्ब्रीगुडा झरने के अलावाआप पद्मपुरम बॉटेनिकल गार्डन और बोर्रा गुफाओं में गोल्डन गेको देख सकते हैं। यहां अराकू वैली, विशाखापट्टनम से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बस या कार से पहुंचना आसान है।

Image

3-मालशेज घाट, महाराष्ट्र (Malshej Ghat, Maharashtra)

महाराष्ट्र में भी खुबसूरत जगहें मिलती है यहां पर पश्चिमी घाट की इस पहाड़ी पर स्थित मालशेज घाट हरियाली से बेहद ही सराबोर जगहों में से एक है यहां मनुष्य निर्मित झील है जहां आप गुलाबी फ्लेमिंगो देख सकते हैं। इसके अलावा यहां ट्रैकिंग, बाइकिंग, ऐतिहासिक स्थलों का आनंद भी लिया जा सकता है। मालशेज घाट मुंबई से 126 किलोमीटर और पुणे से 129 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और इसे सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। कार या बस के माध्यम से आप इस स्थान पर यात्रा कर सकते हैं।

यहां पर मंदिरों में घूमने के लिए हरिश्चंद्रगढ़ किला, छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी किला, लेण्याद्री विनायक मंदिर में बना प्राचीन बौद्ध गुफाएं मिलती है।

Image

— Incredible!ndia (@incredibleindia) March 13, 2021


4-मावसिनराम, मेघालय (Mawsynram, Meghalaya)

भारत की खूबसूरत जगहों में मेघालय के मावसिनराम का नाम सामने आता है ये वो स्थान है जहां पर सबसे अधिक वर्षा होती है। बारिश के मौसम में यहां काफी अच्छा सफर आपको मिलेगा। यहां पर घूमने के लिए नोहकलिकाई और सेवन सिस्टर्स जैसे झरने हैं, जो खास आकर्षण बिखेरते है।

यहां पर मावसिनराम में माॅजिम्बुइन गुफा और डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज भी देखने योग्य हैं। इस जगह को शिलांग से 98 किलोमीटर की दूरी पर दरियादिली से दर्शन कर सकते हैं।

Image

5- ओरछा, मध्य प्रदेश (Orchha, Madhya Pradesh)

बारिश के मौसम में मध्यप्रदेश की खूबसूरत जगहों को घूमने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए ओरछा जाना काफी अच्छा होगा। बता दें ओरछा शहर सोलहवीं सदी की ऐतिहासिक वास्तुशिल्प का उदाहरण है। यहां तीन महल विचित्र इमारतों के साथ एक किला है। राजा महल में अयोध्या के राजा राम का मंदिर है, जो पर्यटकों को धार्मिक कहानी से परिचित कराता है।

यहां पर घूमने की और जगहों में  बेतवा नदी के पास अभयारण्य में आप यात्रा कर सकते हैं और स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों का दर्शन कर सकते हैं। ओरछा ग्वालियर से 112 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Image

पढ़ें- 

Sagar News: लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने किया प्रर्दशन
Bhopal News: तालाब में क्रूज रेस्टोरेंट पर लगी रोक, NGT ने नगर निगम पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना
Urfi Javed Bollywood Debut: जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है उर्फी, इस फिल्म के सीक्वल का मिला बड़ा ऑफर
MP News: बिजली आउटसोर्स कर्मचारी को फिर बहाल करेगी सरकार, सीएम आवास से जारी हुआ आदेश
MP News: बिजली आउटसोर्स कर्मचारी को फिर बहाल करेगी सरकार, सीएम आवास से जारी हुआ आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article