Advertisment

MP Rain Alert: ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का दौर, शिवपुरी में लैंड स्लाइड से हाईवे रहा बंद, बुंदेलखंड में कई गांब डूबे

MP Weather Rain Alert: ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का दौर, शिवपुरी में लैंड स्लाइड से हाईवे रहा बंद, बुंदेलखंड में कई गांब डूबे monsoon-alert-gwalior-chambal-bundelkhand-heavy-rain-july-2025 MP Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Rain Alert

MP Weather Rain Alert

MP Weather Rain Alert: आज-कल मानसून ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मेहरबान है। यहां कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। अंचल के सबसे बड़े तिघरा डैम के अब तक कई बार गेट खोले जा चुके हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार, 18 जुलाई को भी ग्वालियर-चंबल के साथ बुंदेलखंड के छतरपुर-टीमकमढ़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते छतरपुर-टीकमगढ़ के कई गांव पानी में डूब गए हैं। शिवपुरी में मडीखेड़ा अलट सागर डैम के पास पहाड़ी पर लैंड स्लाइड हो गया। पहाड़ी से मलबा और पेड़ सड़क पर आ गिरे हैं। इससे दोनों ओर बरीब दो घंटे तक ट्रैफिक बंद रहा। हजारों वाहनों की कतारें लगी रहीं।

Advertisment

इन जिलों में अतिभारी बारिश आलर्ट

ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, दतिया, मुरैना और अशोकनगर शामिल हैं। शुक्रवार को रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी में सिटी बस गड्ढे में धंसी

[caption id="attachment_860782" align="alignnone" width="871"]publive-image भोपाल में शुक्रवार को एक सिटी बस गड्ढे में धंस गई। घटना रायसेन रोड स्थित पटेल नगर की है।[/caption]

Advertisment

प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 18 जुलाई को एक लाल बस (सिटी बस) गड्ढे में धंस गई। घटना रायसेन रोड स्थित पटेल नगर की है। गनीमत रही घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। राजधानी की सड़कों का यह हाल तब है जब औसतन आधी बारिश भी नहीं हुई है। यात्रियों ने बताया कि हादसा बस को टर्न करते वक्त हुआ।

छतरपुर में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खजुराहो में 6 इंच, नौगांव में 5.2 इंच पानी पड़ा है। सतना में 5.7 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश मापी गई।

जानें किन डैमों के गेट खोले गए

छतरपुर में रनगुवां डैम के 12, कुटनी के 7 और लहचूरा डैम के 13 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा अटल सागर बांध के 6 गेट खोले गए हैं। मुरैना में पगारा डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए हैं।

Advertisment

मऊगंज में सड़क बही

[caption id="attachment_860806" align="alignnone" width="870"]publive-image मऊगंज में कटरा मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया।[/caption]

रीवा संभाग के मऊगंज जिले में कटरा मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया। जिसके कारण नई गढ़ी से मऊगंज आने-जाने के लिए देवतालाब का वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

छतरपुर में बारिश से सबसे ज्यादा क्षति

छतरपुर में तेज बारिश की वजह से अलग-अलग गांवों में दो मकान ढह गए। पहली घटना में बेटी की मौत हो गई, मां घायल है। दूसरी घटना में युवक की जान चली गई। नारायणपुरा रोड पर साइकिल से नाला पार करते वक्त युवक बह गया। पुलिस तलाश में जुटी है। छतरपुर के बमीठा झांसी फोरलेन पर एम्बुलेंस पानी में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया।
धामची गांव में उर्मिल नदी का पानी घुसने से 200 परिवार फंस गए थे। रेस्क्यू टीमें भेजकर 15 लोगों को रेस्क्यू कराया है।
टीकमगढ़ में पूनौल नाला उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट तक पानी बह रहा है। झांसी हाईवे पर ट्रैफिक बंद करा दिया गया है।
छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश रहा।

Advertisment

शिवपुरी में 19 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी

publive-image

शिवपुरी में बारिश के चलते कल यानी 19 जुलाई को नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है। वहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं।

प्रदेश में अब तक कहां, कितनी बारिश हुई

जिलाबारिश (मिमी में)
छतरपुर310.0
गौरिहार270.0
पलेरा235.0
लवकुशनगर190.0
भानपुरा183.8
राजनगर180.0
अजयगढ़172.0
खजुराहो-एयरपोर्ट148.6
सतना141.4
सोहावल139.0
बीरसिंहपुर136.9
नौगांव132.4
अमरपाटन131.0
जतारा131.0
मोहनगढ़130.0
दतिया128.7
बादामलहेरा126.4
इंदरगढ़120.0
सिरमौर120.0
नागौद115.3
मझगांव114.3
पन्ना110.2
खरगापुर110.0
देवेंद्रनगर100.0
भेंदर98.0
नईगढ़ी96.0
बिजावर91.0
अमानगंज91.0
गुन्नौर90.0
रायपुर कर्चुलियान90.0
रामपुर बाघेलान89.2
टीकमगढ़89.0
मनगवां86.0
मऊ85.0
सेंवढ़ा85.0
सेमरिया75.0
बलदेवगढ़75.0
गुना74.0
हनुमना72.6
बिलहरी70.0
पवई70.0
त्योंथर70.0
खिलचीपुर68.2
बड़ागांव धसान68.0
ओरछा65.0
रामनगर63.1
जैसो60.2
चुरहट60.0
रीवा-शहर58.8
केवलारी58.0
शाहनगर55.4
राघौगढ़55.0
गुढ़55.0
लिधौरा54.0
डबरा52.1
लहार52.0
बिछिया51.6
मिहोना51.0
अशोकनगर50.0
ईसागढ़50.0
मऊगंज50.0
रीवा-हुजूर50.0
उंचेहरा50.0
मैहर49.3
बड़ौदा49.0
पृथ्वीपुर47.0
घंसौर47.0
रामपुर46.0
ग्वालियर45.8
पटेरा45.0
ब्यावरा45.0
जवा45.0
नरवर44.0
आरोन43.0
बिजाडंडी42.4
चिनोर42.3
गोहद42.0
मुरैना42.0
खातेगांव40.0
निवाड़ी40.0
भितरवार39.1
रौन39.0
जीरापुर39.0
मालथौन39.0
खनियाधाना39.0
चंदेरी38.0
बमोरी38.0
कोलारस38.0
बक्स्वाहा37.0
सिमरिया37.0
राजगढ़35.2
पानागर33.8
निवास33.2
कुंभराज33.0
मानपुर32.8
विजयराघवगढ़32.0
कैलाश32.0
कन्नौद31.0
बैराड़31.0
नबीबाग30.0
नारायणगंज29.2
विजयपुर29.0
चंदिया28.4
मझौली28.0
नौरोजाबाद27.8
मुंगावली27.0
जबेरा27.0
करकेली26.9
हट्टा26.2
पचमढ़ी26.2
सिंगौड़ी26.0
करई26.0
बरगी25.4
रहली25.3
बजाग25.0
पिछोर25.0

ये भी पढ़ें: भोपाल में आधी से भी कम बारिश में सड़कों का ये हाल ! कोटा पूरा होने तक क्या होगा ?

ये भी पढ़ें: Bhopal Police: गैंगस्टर जुबेर मौलाना की दाढ़ी-मूंछ मुडवाकर फंसी भोपाल पुलिस, मप्र मानव अधिकार आयोग को कार्रवाई के आदेश

mp rain alert Gwalior rain alert Chambal weather update Tikamgarh flood Shivpuri landslide MP Weather Alert July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें