Monsoon AC Tips: मानसून में AC चलाने का सही तरीका, सही इस्तेमाल के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स

Monsoon AC Tips: मानसून में ऐसे में एयर कंडीशनर (AC)  का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि आप गलत तरीके से AC का इस्तेमाल करते हैं तो AC खराब हो सकता है, इसके साथ ही बिजली का बिल भी बढ़ सकता है। इसलिए बरसात में AC का इस्तेमाल करते समय इन बतों का विषेश ध्यान रखें। Monsoon 2025 AC Tips-Monsoon-mein-ac-chalane-ka-sahi-tareeka-bijli-bachane-ki-tips-mode-setting-guide-azx

Monsoon AC Tips

Monsoon AC Tips

Monsoon AC Tips: देश के कई हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC)  का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

यदि आप गलत तरीके से AC का इस्तेमाल करते हैं तो AC खराब हो सकता है, इसके साथ ही बिजली का बिल भी बढ़ सकता है। इसलिए बरसात में AC का इस्तेमाल करते समय इन बतों का विषेश ध्यान रखें।

AC का सही मोड चुनें

[caption id="attachment_841809" align="alignnone" width="749"]Monsoon AC Tips AC का सही मोड चुनें[/caption]

मानसून में अक्सर उमस बढ़ जाती है, ऐसे में कूलिंग मोड की बजाय आप एयर कंडीशनर (AC) को ड्राई मोड यानी रेनी मोड पर चलाएं। इससे आपके कमरे में नमी नहीं होगी और बेहतर कूलिंग मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Summer Cooling Hacks: कूलर से हो रही उमस दूर करने के 5 जबरदस्त उपाय, चिपचिपाहट से ऐसे मिलेगा छुटकारा

AC का टेंपरेचर कितना रखें?

[caption id="attachment_841810" align="alignnone" width="749"]Monsoon AC Tips AC का टेंपरेचर कितना रखें?[/caption]

मानसून में AC की टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस की बीच रखें। ये रूम को कंफर्टेबल बनाए रखेगा, इसके साथ ही आपका बिजली का बिल भी कम आएगा। ऐसा करने से AC पर लोड कम पड़ता है और एसी लंबे समय तक चलता है।

सही इस्तेमाल से AC रहेगा लंबे समय तक फिट

[caption id="attachment_841808" align="alignnone" width="775"]Monsoon AC Tips सही इस्तेमाल से AC रहेगा लंबे समय तक फिट[/caption]

अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करते हैं तो न केवल आपका AC मानसून में अच्छी तरह परफॉर्म करेगा, बल्कि आपकी बिजली की बिल की चिंता भी कम हो जाएगी। रेगुलर सफाई और सही मोड पर ऑपरेशन से AC को लंबे समय तक खराब होने से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Barish Me Kide Bhagane Ke Upay: बरसात में घर से दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े, अपनाएं ये घरेलू उपाय, पढ़ें टिप्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article