Monkeypox Cases in India: इस समय में कोरोना वायरस जैसी महामारी के मामलों में जहां पर कमी नहीं आ रही है वहीं पर मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले भी भारत में तेजी से सामने आ रहे है जहां पर हाल ही में राजधानी दिल्ली से एक और मरीज मिला है। जिसका विदेशी रिकॉर्ड भी है।
दिल्ली में मिला नया मरीज
आपको बताते चलें कि, वायरस का नया मामला दिल्ली से सामने आया है जहां पर मरीज को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि मरीज की विदेश यात्रा का रिकॉड मिला है। जिसकी जांच करने के लिए उसका सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है। इस मामले के सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 5 हो गई है।
इन राज्यों से सामने आ चुके मामले
आपको बताते चलें कि, मंकीपॉक्स के खतरा देश में भी गहराने लगा है जहां पर पहले 34 वर्षीय जो शख्स मंकीपॉक्स को लेकर भर्ती हुआ था, उसने विदेश यात्रा नहीं की थी लेकिन घरेलू यात्रा जरूर की थी वहीं पर तेलंगाना में मिले संदिग्ध मरीज ने हाल में कुवैत की यात्रा की थी। जहां पर मरीजों में वायरस की पुष्टि करने के लिए सैंपल को सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है।