Ajab Gajab News: प्यास बुझाने शराब की दुकान में पहुंचा बंदर, गटागट खींच गया ठंडी बीयर, देखें वायरल वीडियो...

Ajab Gajab News: प्यास बुझाने शराब की दुकान में पहुंचा बंदर, गटागट खींच गया ठंडी बीयर, देखें वायरल वीडियो... Monkey reached the liquor shop to quench thirst, Gagat pulled cold beer, watch viral video...

Ajab Gajab News: प्यास बुझाने शराब की दुकान में पहुंचा बंदर, गटागट खींच गया ठंडी बीयर, देखें वायरल वीडियो...

मंडला। सोशल मीडिया के दौर में सूचनाओं को फैलाना काफी आसान हो गया है। हमारे समाज में सालों पहले जो किदवंतियां सुनने को मिलती थी वे अब वीडियो फॉर्मेट में सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज भी देखने को मिलते हैं जो पुरानी कहावतों पर भी सवाल खड़े कर देती हैं। हाल ही में एक बंदर के अदरक की चाय पीते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। अब इसी तरह का एक और वीडियो वायरल सामने आया है। इस वीडियो में बंदर अदरक नहीं बल्कि ठंडी बीयर खींचता दिख रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक अंग्रेजी शराब की दुकान में बंदर बैठा है। बंदर यहां अपनी मनपसंद बीयर का ढक्कन खोतना है। इसके बाद दुकानदार डब्बे में बीयर डालकर बंदर को पिलाता है। बंदर भी बड़े शौक से बीयर के घूंट लेता है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मण्डला जिले के बम्हनी बंजर का बताया जा रहा है।

लाइन चीरते बंदर ने लिया बीयर का मजा

यहां शराब की दुकान में एक बंदर आया और लाइन को चीरते हुए सीधे दुकान में घुस गया। बंदर के दुकान में आने के बाद दुकानदार ने उसे बिस्किट समेत अन्य चीजें ऑफर कीं। लेकिन बंदर ने दुकानदार के सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया और अपनी आंखों से अपनी पसंदीदा शराब खोजने लगा। बंदर को जब अपने पसंद की शराब मिली तो वह बोतल उठाकर ठक्कन खोलने में जुट गया। बंदर को मशक्कत करते देख दुकानदार ने भी उसकी मदद की और शराब एक डब्बे में डालकर उसके सामने रखी। बस फिर क्या था, बंदर ने शराब के घूंट मारने शुरू कर दिया। ठंडी बीयर से बंदर ने अपना गला तर किया। वहां मौजूद लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गए। लोगों ने इसका वीडिया बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों को यह वीडियो पसंद भी आ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर रोचक कमेंट भी किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article