Monkey Pox Cause Of Gay Sex: कोरोना के बाद जहां पर संक्रामक बीमारी मंकीपॉक्स (Monkey Pox) की एंट्री दुनिया में हो गई है वहीं पर इस बीमारी के कई मामले सामने आने के बाद अब कारण भी सामने आए है जहां पर माना जा रहा है कि, यह वायरस गे सेक्स (Gay Sex) की वजह से फैला है।
जानें WHO ने क्या किया दावा
आपको बताते चलें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा करते हुए कहा है कि, हाल ही में हुए बड़े सोशल इवेंट्स में सेक्शुअल कॉन्टैक्ट के जरिए यह बीमारी समलैंगिक पुरुषों में फैलने की आशंका सामने आई है। जहां पर कहा जा रहा है कि, समलैंगिक पुरुषों में मंकीपॉक्स के संक्रमण फैलने की वजह स्पेन और बेल्जियम में हुई दो रेव पार्टीज हो सकती हैं। जहां पर खाने-पीने के अलावा समलैंगिक पुरूषों के लिए सेक्स का इंतजाम भी होता है। बताया जा रहा है कि, गे प्राइड इवेंट के बाद अब तक मंकीपॉक्स के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस इवेंट में करीब 80,000 लोगों ने हिस्सा लिया था।
सेक्शुअल कॉन्टैक्ट से फैला वायरस
आपको बताते चलें कि, मंकीपॉक्स के 15 देशों में 100 से ज्यादा मामले सामने आए है जहां पर WHO के एडवाइजर एंडी सील ने कहा कि, सर्दी-जुकाम STD नहीं है, लेकिन यह सेक्शुअल कॉन्टैक्ट से फैल सकता है। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में गे या बायसेक्शुअल पुरुष आ रहे है जिनमें इस वायरस की पुष्टि हुई है। बता दें कि, इस वायरस के मामले ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, इजराइल, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में सामने आए है।