Money Management: कंपनी नहीं काटती है आपका PF, करें ये काम EPFO इस तरह करेगा मदद

Money Management: प्राइवेट कंपनी नहीं काटती है आपका PF तो EPFO इस तरह करता है मदद. आपको इसके लिए करना होगा ये काम

Money Management: कंपनी नहीं काटती है आपका PF, करें ये काम EPFO इस तरह करेगा मदद

Money Management: देश में हजारों प्राइवेट कंपनियां ऐसी हैं जो अपने वर्कर्स को प्रोविडेंट फंड (PF) का लाभ नहीं देती हैं. ये कंपनियां PF इसलिए नहीं काटती ताकि इन्हें कर्मचारी के भविष्य निधि खाते (EPFO) में अपने हिस्से के 12% बचाना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में वर्कर्स का शोषण होता है. पहले कर्मचारियों के पास कोई रास्ता नहीं होता था. हालांकि अब एक रास्ता है जिससे कर्मचारी अपने हक का पैसा ले सकते हैं.

सैलरी स्लिप से UAN अकाउंट बनाएं

सरकार चाहती है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का लाभ सभी को मिल सके. इसके बाद भी कई संस्थान अपने कर्मचारियों का PF नहीं काटती हैं. ऐसे में कर्मचारी के पास UAN पर्ची का ऑप्शन रहता है. इसके लिए कर्मचारी को अपने संस्थान से सैलरी स्लिप लेनी होगी.

सैलरी स्लिप लेने के बाद भले ही पीएफ नहीं कटता हो. ऐसे कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप (Salary Slip) को ऑनलाइन अपलोड करके अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बना सकते हैं. अभी तक यह अधिकार सिर्फ नियोक्ताओं (Employer) को ही होता था. अब कर्मचारी भी अपना UAN अकाउंट बना सकते हैं.

UAN अकाउंट से क्या होगा

जब कोई कर्मचारी अपना UAN अकाउंट बना लेगा तो उसका अकाउंट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की नजरों में आ जाएगा. EPFO उसके अकाउंट को जांचना शुरू कर देगा. EPFO देखेगा कि कर्मचारी का भविष्य निधि खाता नियमित रूप से संचालित हो रहा है या नहीं.

इसके बाद जैसे ही एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) को पता चलेगा की नियोक्ता (Employer) कंपनी कर्मचारी के खाते में प्रोविडेंट फंड (PF) जमा नहीं करा रही है. इसके बाद ईपीएफओ उसे शिकायत मानकर छापेमारी कर सकता है. इसके EPFO कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को योजना का लाभ दिलाएगा.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi T-Shirt: सफेद रंग की टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं राहुल गांधी, खुद बताई इसकी वजह, जानिए क्या कहा ?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article