हाइलाइट्स
-
मोहन कैबिनेट के मंत्री को 5 दिन बाद भी नहीं मिला विभाग
-
रामनिवास रावत ने 5 दिन पहले ली थी मंत्री पद की शपथ
-
अमरवाड़ा जीतने के बाद हो सकता है विभागों का बंटवारा
Mohan Yadav Cabinet: सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में 5 दिन पहले विस्तार हुआ था. इस दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के कद्दावर नेता रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. हालांकि 5 दिन गुजर जाने के बाद भी रावत को अभी तक विभाग नहीं दिया गया है. फिलहाल मंत्री रावत निजी यात्रा पर हैं. अब यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि अमरवाड़ा उपचुनाव में जीतने के बाद विभागों का बंटवारा किया जा सकता है.
मंत्री पद मिलने के बाद दिया था इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. आज से 5 दिन पहले कैबिनेट विस्तार में उन्हें मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. हालांकि विभाग का बंटवारा नहीं किया गया. अब कयास लग रहे हैं कि अमरवाड़ा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कमलेश शाह के चुनाव जीतने के साथ अब उन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है. इसके बाद मोहन दोनों मंत्रियों को विभाग बांटे जाएंगे.
विजयपुर में भी होंगे उपचुनाव
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अमरवाड़ा सीट की तरह विजयपुर भी खाली हो गई है. यहां भी अब उपचुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी विजयपुर सीट में चुनाव संबंधि कोई सूचना जारी नहीं हुई. बता दें रावत विजयपुर सीट से ही 6 बार विधायक रहे हैं.