[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_N9ICCOm0AI” autoplay=”No”]
Madhya Pradesh Cabinet Meeting 22 July 2025 Update: मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय में 22 जुलाई, मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई हैं। कैबिनेट में उज्जैन और ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी दी गई है तो वहीं MP में डाटा सेंटर के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।