भोपाल: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘MP सरकार किसानों के हित में हमेशा काम करती है’. ‘बिजली के बिल में किसानों को सब्सिडी सरकार ने दी है’ 24 हजार 420 करोड़ की सब्सिडी मंजूर. ‘सामान्य वर्ग के किसानों को 13 हजार करोड़ की सब्सिडी, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी बढ़े. प्रमोशन से भरे जाने वाले पद जो खाली हैं: कैलाश. 1 हजार 214 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, आधे प्रमोशन और सीधी भर्ती से होंगे प्रमोशन, भारतीय स्वास्थ्य मानक स्थापित किए गए हैं, 6 हजार नवीन पदों की स्वीकृति दी गई है , ‘तीनों विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए’, गौशाला को उन्नत करना है.
आज का मुद्दा: कांग्रेस का दलित फंडा, MP से राहुल का एजेंडा! Rahul Gandhi की यात्रा से होंगे सेट?
संघ की प्रयोगशाला कहा जाने वाला मध्यप्रदेश अब दलित राजनीति का सबसे बड़ा सेंटर बनता दिख रहा है...जिसका आगाज 27...