MP Mohan Cabinet Big Disicion: वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में जैन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है।
इसके अलावा कैबिनेट ने प्रदेश में कोदो-कुटकी जैसे श्रीअन्न उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 अनुदान देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। लाड़ली बहनों के खाते में अक्टूबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड रुपए भी सिंगल क्लिक से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।
इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाड़ली बहनों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 17th Kist ka Paisa) की 17 वीं किस्त की राशि एक सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की।
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले
जैन आयोग के गठन को मंजूरी
आज की कैबिनेट में जैन आयोग गठन को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें मप्र भोपाल में 21 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की थी।
कैबिनेट के दूसरे महत्वपूर्ण फैसले में प्रदेश में जैन आयोग के गठन को भी मंजूरी दे दी गई है। इस आयोग में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष नियुक्त होगा।
आयोग में दिगंबर जैन समाज और श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष का दो-दो साल के लिए कार्यकाल होगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए कार्यालय और मासिक मानदेय का भी प्रावधान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पर्यूषण महापर्व के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में हुए जैन समाज के क्षमा वाणी समझ में जैन आयोग बनाने का ऐलान किया था।
पहाड़ी पर जबलपुर मदन महल में बनेगा संग्रहालय
बैठक में रानी दुर्गावती संग्रहालय मदन महल पहाड़ी के चारों तरफ विकास कार्य किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए एक समिति बनाई है। जिसमें चार मंत्रियों को शामिल किया गया है। इस संग्रहालय में थिएटर और ओपन थिएटर भी होगा। रानी दुर्गावती संग्रहालय मदनमहल किले के चारों तरफ जो पहाड़ी है। उसे भव्य रूप से बनाने का फैसला एमपी सरकार ने किया है।
भोपाल में अक्टूबर को होगा माइनिंग कॉन्क्लेव
बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हैदराबाद में 16 अक्टूबर को रोड शो होगा। इसी तरह भोपाल में 16-17 को माइनिंग कॉन्क्लेव और रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग महाविद्यालयों में हमारी 2 श्रेणियां थी अब हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही कर लिया था। अब इन्हें एक प्रकार से संतुलित किया जाएगा।
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना में 3900 रुपए मिलेंगे
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि प्रदेश में कोदो कुटकी जैसे श्री एन का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है।
इस योजना में कोदो कुटकी जैसे श्रीअन्न उगने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस योजना में श्रीअन्न का उत्पादन 100000 हैकटेयर जमीन में करने का लक्ष्य है। इसमें को दो कुटकी के साथ राजी जैसी फसलों का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है।
महलनुमा पंडाल में मोहन कैबिनेट
शनिवार 5 अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर पूरी सरकार और आला प्रशासनिक अफसर के साथ दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी की मोहन यादव सरकार ने मातृशक्ति के सम्मान में सभी प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम और साहस की प्रतीक माने जाने वाली वीरांगनाओं और शासको की स्मृति में उनकी प्राचीन राजधानी में कैबिनेट की बैठक करने की पहल शुरू की है।
इसी निर्णय के तहत शनिवार को वीरांगना रानी दुर्गावती की 520 जयंती पर सरकार ने उनके शासन कल की प्राचीन राजधानी सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक की। बैठक के लिए रानी दुर्गावती के प्राचीन किले की भव्यता को प्रतिबंधित करते हुए एक किले नुमा प्रवेश द्वार शिव मंदिर और भव्य पंडाल बनाया गया।
ऐसे में इस संस्कृति से परिचित कराते हुए मोहन कैबिनेट में आने वाले सभी अतिथियों को कांसे के बर्तन में खाना परोसा गया। साथ ही यहां पर जो व्यंजन परोसे गए। सभी ने जमीन पर बैठकर भोजन किया।
बुंदेली संस्कृति का आत्मसात करते हुए कांसे के बर्तनों में भोजन की व्यवस्था रही।
सीएम की अन्य घोषणाएं
दमोह को पर्यटन महत्व का केंद्र बनाया जाएगा।
वीरांगना रानी दुर्गावती की प्राचीन राजधानी सिंग्रामपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूल दूसरे चरण में बनाने की घोषणा।
हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करने की घोषणा।
रानी दुर्गावती मंगल भवन का निर्माण किया जाएगा ।
जल संरक्षण के लिए स्टाफ डेम और चेक डैम बनाए जाएंगे ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आज अपने संबोधन के दौरान दमोह में रानी दमयंती संग्रहालय बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा में शास्त्र के साथ शस्त्र भी आवश्यक माने गए हैं। दशहरे पर मंत्री सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण आदि विभिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन की हमारी परंपरा का निर्वहन करेंगे। विजयदशमी पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।
महेश्वर में होगी अगली कैबिनेट
कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान जारी कर कहा है कि अब अगली मोहन कैबिनेट यानी नवंबर की कैबिनेट भी भोपाल के बाहर ही होगी। जिसमें हर क्षेत्र के विकास पर फोकस होगा। उन्होंने कहा कि कोई कमी नहीं और विकास चलता रहेगा।
पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम मोहन यादव सुबह 10.45 बजे भोपाल से सिंग्रामपुर जिला दमोह रवाना हुए। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की।
दोपहर 1:00 बजे मंत्री परिषद की बैठक हुई। दोपहर 2:30 बजे जनसभा व मंचीय कार्यक्रम शुरू हुए।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 17 वीं किस्त जारी
‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत हितग्राही 12905457 बहनों के खाते में ₹1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। आपको बता दें लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त का पैसा इस बार 10 तारीख के पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत माह 9 सितंबर पेड इन अक्टूबर 2024 की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की राशि
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत समस्त एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर PM उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को जून महीने की अनुदान राशि का अंतरण किया गया।
विकास कार्यों का लोकार्पण किया
आपको बता दें आज सीएम मोहन यादव ने ग्राम हरदुआ जामशा, विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान सहित विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें: