चुनावी सरगर्मी के बीच भोपाल पहुंचे संघ प्रमुख, दो दिन के प्रदेश के दौरे पर है मोहन भागवत

भोपाल। प्रदेश में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर MP के दौरे पर हैं। मोहन भागवत इससे पहले 8 अगस्त को भी दो दिन के प्रदेश के दौरे पर भोपाल आए थे। संघ की कई अहम बैठकों में उन्होंने हिस्सा लिया था।
बेहद अहम माना जा रहा
MP में उपचुनाव को देखते हुए संघ प्रमुख के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। संघ के सरकार्यवाह भैजाजी जोशी भी भोपाल में ही हैं। मोहन भागवत इस दौरान संघ के साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे। विश्व हिंदू परिषद की बैठक में भी उनके शामिल होने का कार्यक्रम है।