Mohammed Siraj : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ! बोल्ट और हेजलवुड को पछाड़कर वनडे में सिराज बने दुनिया में नंबर -1

आज भारत के मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि, आज सामने आई रैंकिंग से खुलासा हुआ है।

Mohammed Siraj :  भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ! बोल्ट और हेजलवुड को पछाड़कर वनडे में सिराज बने दुनिया में नंबर -1

Mohammed Siraj : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिल रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है जहां पर आज भारत के मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि, आज सामने आई रैंकिंग से खुलासा हुआ है।

जानें ताजा रैंकिंग क्या कहती है

यहां पर आज बुधवार 25 जनवरी को ताजा रैंकिंग जारी की गई है जहां पर सिराज 729 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (727 पॉइंट्स) दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (708 पॉइंट्स) तीसरे स्थान पर हैं।बल्लेबाजी में जोरदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल अब वनडे में सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले चार वनडे में तीन शतक जमाने वाले गिल अब 734 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्हाेंने 20 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं विराट कोहली 727 पॉइंट्स के साथ सातवें और कप्तान रोहित शर्मा 719 पॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Image

सिराज को मिला ये भी खिताब

आपको बताते चलें कि, गेंदबाजी में अच्छी रैंकिंग मिलने के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 2022 में वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई है। जहां पर टीम में उनके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। ICC ने मंगलवार को टीम की घोषणा की थी। मेंस टीम में दो और विमेंस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article