Mohammed Shami: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहले मुकाबले में पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को भिड़ने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और फिर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। बीते शुक्रवार वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में आखिरी बदलाव हुआ, जिसमें बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। बुमराह पीठ की चोट के कारण वल्ड कप से बाहर हो गए थे। रोहित ने शमी को लेकर बड़ी बात कही है।
टी-20 वर्ल्ड कप के प्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब शमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसमें ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। यदि आप इतने सारे खेल खेलते हैं, तो चोट लग जाएगी। हमारा फोकस बेंच स्ट्रेंथ को बेहतर बनाने पर है। इसलिए आपने देखा कि हम युवाओं को मौके देते हैं।” रोहित ने आगे कहा कि शमी को 2-3 हफ्ते पहले कोविड हो गया था। घर में, अपने खेत में बैठे थे, फिर एनसीए बुलाया। वो एनसीए में काफ़ी मेहनत कर रहे थे।
वहीं शमी की फिटनेस पर बात करतें हुए रोहित ने कहा, “वह अभी ब्रिस्बेन में है। भारतीय टीम कल ब्रिस्बेन पहुंचेगी। वह टीम के साथ अभ्यास करेंगे। शमी काफी सकारात्मक हैं, उनकी रिकवरी अच्छी रही है। उन्होंने 3-4 गेंदबाजी सत्र पूरी तीव्रता के साथ किए हैं। शमी के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा है। हमने खिलाड़ियों को मैनेज करने की काफी कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसलिए हमारा फोकस बेंच तैयार करने पर था। चोट कभी भी लग सकती है। हम युवा गेंदबाजों को मौका देना चाहते थे।”