हाइलाइट्स
-
बांग्लादेश के पीएम बनेंगे मोहम्मद यूनुस!
-
आज लंदन जा सकती हैं शेख हसीना!
-
सोमवार को देश छोड़ भागी थीं हसीना
Bangladesh New PM: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार (5 अगस्त) को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ भारत आ गईं।
बांग्लादेश (Bangladesh New PM) में इस बड़े हंगामे के बीच राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया।
बांग्लादेश (Bangladesh New PM) में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश (Bangladesh New PM) की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।
आज लंदन जाएंगी शेख हसीना!
आज (6 अगस्त) बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना लंदन, फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं। सोमवार को शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा।
विदाई भाषण अधूरा छोड़कर भागीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश (Bangladesh New PM) की प्रधानमंत्री शेख हसीना विदाई भाषण दे रहीं थी। इसी बीच प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे गए इसके बाद वे भाषण को अधूरा छोड़कर देश छोड़कर भाग निकली।
भारत पहुंचीं शेख हसीना
शेख हसीना सेना के विमान से रवाना हुई और वे भारत पहुंच गई। बता दें कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh New PM) की राजधानी ढाका में जमकर उत्पात (Bangladesh Violence) मचाया था। रास्तों में खड़ी गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया और रास्तों को जाम कर दिया था।
Bangladesh New PM: बांग्लादेश के पीएम बनेंगे मोहम्मद यूनुस! आज लंदन जा सकती हैं शेख हसीना!#Bangladesh #MohammadYunus #SheikhHasina
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/i0OAqXbH81 pic.twitter.com/80ztaYl90y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
राजनीति में वापसी नहीं करेंगी हसीना!
बांग्लादेश (Bangladesh New PM) की पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने कहा है कि उनकी मां ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने देश को अच्छी सरकार दी है और अब वह अपने नाती-पोतों के साथ समय बिताएंगी और राजनीति में वापसी नहीं करेंगी।
निशाने पर आए हिंदू!
बांग्लादेश (Bangladesh New PM) में आरक्षण को लेकर बढ़े बवाल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं का भी टारगेट किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी ढाका में हिंदुओं के घरों में घुसने लगे थे। इस दौरान उन्होंने घरों की तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी।
प्रधानमंत्री पर लगाए छात्रों ने गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोर्ट में आदेश का हवाला देते हुए स्टूडेंट्स की मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद देश में तनाव और बढ़ता गया। अब छात्र तानाशाही का आरोप लगाते हुए शेख हसीना की सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलनी चाहिए।
आरक्षण खत्म करने की मांग
बीते एक महीने से बांग्लादेशी (Bangladesh New PM) छात्र स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि बीते दिन रविवार 4 अगस्त को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अचानक हिंसा भड़क उठी, जिसकी चपेट में कई लोग आए और 300 से अधिक लोगों की जान चली गई।
इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं। स्टूडेंट्स आरक्षण कोटा (Bangladesh New PM) प्रणाली से काफी नाराज हैं। बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाता है, जिसे खत्म करने की मांग की जा रही है।