Mohammad Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार स्पेल पर बोले शमी, कहा- टीम इंडिया के लिए वापसी शानदार

Mohammad Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार स्पेल पर बोले शमी, कहा- टीम इंडिया के लिए वापसी शानदार

Mohammad Shami: टी-20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबले के शुरूआत में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें अभ्यास मैच खेलने वाली है। बीते सोमवार खेलें गए अभ्यास में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। बुमराह के चोट के बाद उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। जहां पहले अभ्यास मैच में ही शमी ने अपनी धार दिखा दी है। उन्होंने शानदार 3 विकेट लिए। मैच के बाद शमी ने अपनी वापसी को लेकर कहा कि टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापसी करना शानदार रहा।

शमी ने ये कहा

मोहम्मद शमी ने टीम में अपनी वापसी को लेकर ट्वीट कर लिखा- आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेहनत रंग ला रही है। #TeamIndia के लिए खेलकर मैदान पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आगे और ऊपर।

https://twitter.com/MdShami11/status/1582039129722085376?s=20&t=ATjcv-6EpUq-vmWzxynnzA

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर 186 रन बनाए थे लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे और गेंदबाजी करने शमी को बुलाया गया। पहली दो गेंदों में चार रन देने के बाद, शमी ने ओवर में 3 विकेट उखाड़ डालें। इसके साथ ही उन्होंने एक रनआउट भी किया। जिस वजह से टीम इंडिया ने यह अभ्यास मुकाबला बेहद कम अंतर 6 रन से अपने नाम कर लिया।

वहीं आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ने से पहले टीम इंडिया को एक और अभ्यास मैच खेलने है और वो कल 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article