भोपाल, तीन जनवरी (भाषा) न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने रविवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के 26वें मुख्य न्यायधीश की शपथ ली।
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें यहां राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित समारोह में पद की शपथ दिलाई।
रफीक को उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से स्थानांतरित कर 31 दिसंबर को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा एवं गृह एवं विधि विधाई मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्री और अधिवक्तागण मौजूद थे।
भाषा रावत अर्पणा
अर्पणा