Mohali Blast Update: पंजाब में पिछले दिनों हुए हमले में इस वक्त का बड़ा खुलासा हुआ है जहां पर इस हमले में पाकिस्तान कनेक्शन का हाथ होने की खबर मिली है। पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान जारी रखते हुए तरनतारन के भिखीविंड के रहने वाले निशान सिंह को हिरासत में लिया है।
आरोपी का संबंध है पाकिस्तान
आपको बताते चलें कि, हमले में पकड़े गए संदिग्ध का संबंध जहां पर पाकिस्तान से होना बताया जा रहा है वहीं पर वे जिस गांव से है वह भी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक है। मोहाली और फरीदकोट की पुलिस ने जॉइंट एक्शन कर उसे फरीदकोट से गिरफ्तार किया। बताते चलें कि, यह हमला एक बड़े हमले में शामिल हो गया है जिसके चलते ही खबर है इसके पीछे पाकिस्तान में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का हाथ है। जिसके निर्देश पर ही निशान सिंह ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, इस हमले में रूसी रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किया गया था। मंगलवार देर रात को पुलिस ने इसे रिकवर करने के बाद यह दावा किया। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका ने यह हथियार ट्रेनिंग के लिए अफगानिस्तान को दिए थे।
यह साजिश रही
बताया जा रहा है कि, इस हमले के पीछे पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस रिकॉर्ड और नेटवर्क को तबाह करने की साजिश का खुलासा सामने आ रहा है जहां पर पंजाब DGP वीके भावरा ने आशंका जाहिर की है कि हमले के लिए ट्राइ नाइट्रो टाल्यून (TNT) का प्रयोग होने की खबर भी सामने आई है। जिसके चलते साजिश से पूरी इमारत को उड़ाया गया।