WHO Chief India Visit: मोदी ने WHO के महानिदेशक 'तुलसी भाई' का भारत में किया स्वागत, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

नई  दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया।

WHO Chief India Visit: मोदी ने WHO के महानिदेशक 'तुलसी भाई' का भारत में किया स्वागत, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

नई  दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया और उन्हें ‘तुलसी भाई’ कहकर संबोधित किया।टेड्रोस पारंपरिक चिकित्सा पर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे हैं।

आयुष मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया और टेड्रोस का सम्मेलन में स्वागत किया। इस वीडियो में वह गुजराती नृत्य डांडिया करते दिख रहे हैं।इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा ‘‘मेरे अच्छे मित्र तुलसी भाई नवरात्र उत्सव में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! डॉ. टेड्रोस, भारत में आपका स्वागत है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूएचओ महानिदेशक को यह नाम दिया था।डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन 17-18 अगस्त को गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इसकी मेजबानी केंद्रीय आयुष मंत्रालय कर रहा है। यह सम्मेलन क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति का पता लगाने के वास्ते विशेषज्ञों के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1691728656027312624?s=20

ये भी पढ़ें:

Interview Tips: इंटरव्यू के नाम से होती है घबराहट तो जानिए ये 3 टिप्स, इंटरव्यू में मिलेगी सफलता

Cabinet Meeting Decision: मोदी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Maharashtra News: मुंबई के इस फेमस रेस्टोरेंट में चिकन के साथ परोसा गया मरा चूहा, मैनेजर समेत दो रसोइये गिरफ्तार

Cabinet Meeting Decision: मोदी कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article