Modi in parliament: मोदी का तंज, बोले विपक्ष ने बनाया 100 साल सत्ता में न आने का मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए बहस का जवाब दिया। जिसमें उन्होने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा

Modi in parliament: मोदी का तंज, बोले विपक्ष ने बनाया 100 साल सत्ता में न आने का मन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए बहस का जवाब दिया। जिसमें उन्होने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा

दीदी को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भारत रत्न मशहूर गायिका दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा, "लता मंगेशकर ने पूरे देश को प्रेरित किया। उन्होंने पूरे देश को एकजुट किया।"

भारत को एक नेता के रूप में पहचाना जा रहा

पीएम ने कहा कि महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था हुई है। भारत को एक नेता के रूप में पहचाना जा रहा है। भारत को वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए।

आज़ादी के इतने सालों के बाद ग़रीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताक़त देती हैं। ग़रीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है।

विपक्ष पर तंज

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतने चुनाव हारने के बाद आपके (कांग्रेस) 'अहंकार' में कोई बदलाव नहीं आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article