हाइलाइट्स
-
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली योजना लोकसभा चुनाव में भी हो रही हिट
-
पांच महीने पहले शिवराज ने कहा था दिल्ली नहीं जाऊंगा
-
मोदी- शिवराज सिंह में खींचतान नहीं, पीएम ने दिए संकेत
Modi-Shivraj : 3 दिसंबर 2023 वो दिन था, जब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित हुआ। बीजेपी ने 230 में से 163 सीट पर ऐतिहासिक बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की।
इसके बाद से ही मध्यप्रदेश में एक सवाल तेजी से पूछा जाने लगा कि एमपी का अगला मुख्यमंत्री कौन ? रिजल्ट आने के एक के बाद एक कई दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में हाजिरी लगाई, लेकिन इन सब में सबसे अलग शिवराज सिंह चौहान दिखाई दिए।
वे ( शिवराज सिंह चौहान ) दिल्ली नहीं गए। जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि आप दिल्ली जाएंगे तो उन्होंने कुछ ये जवाब दिया।
पांच महीने पहले शिवराज सिंह ने क्या कहा था
2023 के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और उसके तुरंत बाद शिवराज का ये बयान सामने आया कि मैं, दिल्ली नहीं जाऊंगा। उनके इस बयान पर जमकर सियासत हुई।
शिवराज के भविष्य को लेकर कई कयास भी लगे। खुद शिवराज (Modi-Shivraj) को सामने आकर ये कहना पड़ा कि- कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा- शिवराज को दिल्ली ले जाना चाहता हूं
‘कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा’ शिवराज सिंह चौहान (Modi-Shivraj) ने ये बयान 12 दिसंबर को दिया था।
उस वक्त सर्दी का मौसम था और अब भीषण गर्मी है। इस दौरान सिर्फ मौसम नहीं बदला बल्कि मध्यप्रदेश की सियासत का सियासी मिजाज भी बदल गया।
इस पूरे वक्त में मुख्यमंत्री पद पर मोहन यादव की ताजपोशी हुई, शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा का टिकट भी मिल गया। अब ये बात भी साफ हो गई कि आलाकमान और शिवराज (Modi-Shivraj) के बीच कोई खींचतान नहीं है।
इसकी बानगी बुधवार को पीएम मोदी के उस बयान से भी झलक गई। जब पीएम मोदी (Modi-Shivraj) ने कहा कि- मैं शिवराज को दिल्ली ले जाना चाहता हूं।
जब शिवराज ने मोदी का अभिवादन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi-Shivraj) ने जैसे ही मंच से शिवराज के नाम का जिक्र किया, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने खड़े होकर, हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
आपसी खींचतान पर तस्वीर साफ होने के बाद अब केंद्र में शिवराज (Shivraj)की क्या भूमिका होगी? चलिए इस पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
शिवराज की ये योजना, लोकप्रियता का लाभ उठाएगी बीजेपी
-
लाड़ली बहना योजना ने दिलाई जीत।
-
शिवराज की योजना थी लाड़ली बहना।
-
लोकसभा चुनाव में मिलेगा फायदा?
-
महिलाओं के बीच शिवराज की लोकप्रियता।
-
शिवराज की इमेज भुनाने का प्लान।
-
शिवराज को केंद्र में सक्रिय करने की योजना।
-
बीजेपी उठाएगी शिवराज के अनुभव का फायदा।
-
पीएम के बयान से ओबीसी वर्ग को मैसेज।
-
ओबीसी वर्ग के बड़े चेहरे हैं शिवराज सिंह चौहान।
-
शिवराज के संग ओबीसी वर्ग को पाले में करेगी बीजेपी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Latest News: भोपाल में पीएम मोदी के रोड शो का मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा, जानें कांग्रेस ने क्या की शिकायत
बीजेपी लाड़ली बहना योजना का लाभ लोकसभा चुनाव में भी उठाएगी!
वरिष्ठ पत्रकार अजय बोकिल का कहना है कि शिवराज की मास्टरस्ट्रोक योजना। लाड़ली बहना ने बीजेपी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाई।
बीजेपी इस योजना का फायदा लोकसभा चुनाव में भी उठाना चाहती है। महिलाओं के बीच शिवराज की लोकप्रियता से भी हर कोई बखूबी वाकिफ है।
ऐसे में पीएम मोदी (Modi-Shivraj) ने लोगों को ये मैसेज दिया है कि शिवराज को भले ही मुख्यमंत्री नहीं बनाया, लेकिन पार्टी उनके अनुभव का फायदा केंद्र में उठाना चाहती है।
पीएम के इस बयान का दूसरा फैक्टर ओबीसी वर्ग भी है। शिवराज सिंह चौहान को ओबीसी वर्ग बड़ा चेहरा माना जाता है। शिवराज को साथ लेकर चलने से बीजेपी ओबीसी वर्ग को काफी हद तक अपने पाले में कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
… तो शिवराज का केंद्र में मंत्री बनाना तय
बहरहाल, देश में 400 पार और मध्यप्रदेश में मिशन-29 की तैयारी में जुटी बीजेपी अगर इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है तो शिवराज सिंह चौहान का केंद्रीय मंत्री बनना तय है।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो मोदी कैबिनेट (Modi-Shivraj) के लिए शिवराज सिंह चौहान मुफीद उम्मीदवार है। वहीं आलाकमान को भी ये उम्मीद है कि शिवराज, पीएम मोदी की कसौटी पर खरे उतरेंगे।