Modi New Team: मोदी की नई टीम थोड़ी देर में ही शपथ लेने वाली है। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आज ही उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इनमें 68 सांसद शामिल हैं।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गजों को कॉल जा चुके हैं।
जिनके पास फोन आया है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से चाय पार्टी में मुलाकात भी कर ली है।
शपथ ग्रहण में मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे
शपथ ग्रहण (Modi New Team) लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है और वे शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
इसका फैसला भी गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद हो गया है।
प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों नेपाल और बांग्लादेश के नेता शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Modi Cabinet 3.0 Minister: नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल होंगे ये 20 पुराने मंत्री; जेपी नड्डा को मिलेगा नया रोल!
ये विदेशी मेहमान होंगे शामिल
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ,
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शपथ ग्रहण का न्योता स्वीकार कर लिया है।
संभवत: सभी विदेशी मेहमान समारोह में शामिल होंगे।