हाइलाइट्स
-
मुस्लिम लोगों ने मस्जिद में हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाए
-
नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
-
अबकी बार 400 पार, मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे भी लगाए
Mosque Main Modi: ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ का नारा मध्य प्रदेश की एक मस्जिद में जमकर गूंजा।
जिसमें मुस्लिम लोग यह नारा लगा रहे हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जानें किस मस्जिद का है मामला
अब आपको बता दें कि यह अली गंज हैदरी मस्जिद का वीडियो है। जिसमें शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा पहुंचे थे।
जहां बोहरा समाज ने उनके स्वागत में पीएम मोदी (Modi ) के नारे लगे।
वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मस्जिद में ‘हर-हर मोदी घर-घर मोदी’ के नारे गूंज रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में मोदी (Modi ) समर्थित नारों का यह वीडियो अलीगंज हैदरी मस्जिद का है।
मोदी के लिए ये नारे भी लगाए
जानकारी के मुताबिक, बोहरा समाज ने पीएम नरेद्र मोदी और बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के पोस्टर लहराए और बोहरा समाज ने एकजुट होकर अबकी बार 400 पार, मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे भी लगाए।
कांग्रेस ने बताया राजनीति के लिए धर्म का दुरुपयोग
मस्जिद में मोदी के नारे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि राजनीति के लिए धर्म का दुरुपयोग करना बीजेपी के नेताओं की आदत में है।
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा मस्जिद में जाकर नमाजियों से बीजेपी और मोदी जी के लिए नारे लगवा रहे हैं। क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है, मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग क्या इसमें कार्रवाई नहीं करेगा?
चुनाव आयोग संज्ञान लेगा
हफीज ने कहा- जिन बीजेपी के नेताओं को ईदगाह में लोगों से मिलने जाने पर बहुत तकलीफ होती है, जब अलोक शर्मा ने ऐसा किया तो क्या यह दोहरा चरित्र नहीं है। मैं बीजेपी के नेताओं और चुनाव आयोग से भी पूछता हूं कि क्या वह संज्ञान लेंगे ।
भोपाल में 7 मई को वोटिंग
प्रोग्राम के दौरान बोहरा समाज के जौहर अली साहब , शेख मुर्तजा साहब, हुनेद सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी मौजूद थे।
भोपाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यानी की 7 मई को वोटिंग होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Hate speech: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कही ये बात
एमपी में चार चरणों में मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होगा। प्रदेश में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
इसके बाद 26 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान होगा। फिर 7 मई को 9 सीटें और फिर 13 मई को बची 8 सीटों पर वोट मतदान होना है।
ये खबर भी पढ़ें: क्या है Cancel Culture? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किया जिक्र, उदाहरणों से समझिए
भोपाल में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा वोटर
मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 वोटर्स वोट डालेंगे।
इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे, लेकिन 4 महीने में 3 लाख वोटर्स बढ़ चुके हैं।
कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।