सरकार ने शुरू की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, सस्ते में खरीद सकते हैं सोना

सरकार ने शुरू की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, सस्ते में खरीद सकते हैं सोना

नई दिल्ली: कोरोना (corona) काल के बीच केंद्र सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। मोदी सरकार  (Modi government) ने 1 सितंबर यानि आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( Sovereign Gold Bonds ) के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है। इस योजना में आप 4 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं।

जानिये क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेशकों को प्रति यूनिट गोल्ड में निवेश करने का मौका मिलता है, जिसकी कीमत सोने के बाजार मूल्य से जुड़ी होती है। बॉन्ड के मैच्योर होने पर इसे नकदी में भुनाया जा सकता है। साथ ही साथ एक खास फायदा यह है कि गोल्ड बॉन्ड पर ढाई फीसद की सालाना दर से ब्याज भी मिलता है। सबसे अच्छी बात है कि इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने की वजह से इसकी शुद्धता पर सवाल नहीं उठा सकते। गोल्ड बॉन्ड RBI की ओर से जारी किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- 1 सितंबर से बदल गए ये सभी नियम, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर

ऐसे खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड?

इस योजना के अंतर्गत किसी भी बैंक से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( SHCIL ) से भी गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। साथ ही डाकघरों, मान्यता प्राप्त एक्सचेंज से भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article