Advertisment

मोदी कैबिनेट के फैसले: देश में 85 सेंट्रल स्कूल, 28 नवोदय विद्यालय खुलेंगे, 11 स्कूल मप्र के इन स्थानों पर खुलेंगे

Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने देश में 85 नए सेंट्रल स्कूल और 28 नवोदय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई, साथ ही दिल्ली में रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो रूट को भी मंजरी दी

author-image
BP Shrivastava
Modi cabinet decisions Update

Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार, 6 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन को मंजूरी दी गई। यह रूट 26 किमी लम्बा होगा। इस फैसले को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisment

नये मेट्रो रूट से दिल्ली और हरियाणा कनेक्ट होगा

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में देश में 28 नये नवोदय विद्यालय और 85 नये सेंट्रल स्कूल खोले जाने को भी हरी झंडी दी गई। सभी नवोदय विद्यालय वंचित जिलों में खोले जाएंगे। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने बताया कि रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो रूट, दिल्ली और हरियाणा दोनों को कनेक्ट करेगा। दिल्ली में 10 स्टेशन और हरियाणा में 2 स्टेशन बनेंगे।

मेट्रो रूट 26 किमी से लंबा होगा

बता दें कि यह मेट्रो कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क में और सुधार होगा। कॉरिडोर को मंजूरी मिलने की तारीख से 4 साल में पूरा किया जाना है।

प्रोजेक्ट की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपए

प्रोजेक्ट की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपए है और इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा भारत सरकार (जीओआई) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मौजूदा 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के तहत चार साल में क्रियान्वित किया जाना है।

Advertisment

इस सेक्शन में होंगे कुल 21 स्टेशन

यह रूट वर्तमान में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे नई दिल्ली के उत्तर पश्चिमी भागों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में संपर्क में सुधार होगा। इस पूरे सेक्शन में 21 स्टेशन होंगे।

इस कॉरिडोर पर बनेंगे ये स्टेशन

रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र -1 सेक्टर 3,4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र -1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर।

एलिवेटेड होंगे सभी स्टेशन

इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। पूरा होने के बाद, रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ेगा, जिससे पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisment

NCR में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का होगा विस्तार

चरण-4 परियोजना का यह नया कॉरिडोर एनसीआर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पहुंच का विस्तार करेगा, जिससे अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा। रेड लाइन के इस विस्तार से सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी, जिससे मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में दिशा में बड़ा कदम होगा। यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा। वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो हरियाणा में गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक चलती है।

ये भी पढ़ें: PM सूर्यघर योजना: क्या आप भी ले रहे हैं इस योजना का लाभ, जानें कितने दिन में मिलती है सब्सिडी?

मोदी कैबिनेट में यह निर्णय भी...

कैबिनेट की बैठक में 8232 करोड़ की लागत से 85 नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। 85 केवी नए ओपन होंगे और एक केवी का विस्तार किया जाएगा। इस पर कुल लागत 5872 करोड़ आएगी। 28 नवोदय विद्यालय खुलेंगे और 15680 विद्यार्थियों को नवोदय में प्रवेश मिलेगा। इस पर कुल लागत 2360 करोड़ रुपए आएगी।

Advertisment

मध्यप्रदेश में खुलेंगे 11 नए केंद्रीय विद्यालय

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1865088600833917104

मध्यप्रदेश के अशोकनगर, नागदा, मैहर, तिरोड़ी, बरघाट, निवाड़ी, खजुराहो, झिंझरी, सबलगढ़, नरसिंहगढ़ और सीएपीटी भोपाल में केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। सीएम मोहन ने ट्वीट करके पीएम मोदी का आभार जताया।

ये भी पढ़ें: उज्जैन सिंहस्थ 2028 में शिप्रा में मिलेगा बहता पानी: डैम में सहेजेंगे बारिश का पानी, सिंहस्थ में डैम से नदी में छोड़ेंगे

Modi cabinet decisions Update 85 New central schools 28 navodaya Vidhyalay open Rithala-Kundli metro route approved
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें