Modi Cabinet Decisions:विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना जल्द होगी शुरू, मोदी कैबिनेट का अहम फैसला

केंद्र सरकार की कैबिनेट का फैसला सामने आया है जिसमें बैठक के दौरान सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को शुरू करने की बात कही गई है।

Modi Cabinet Decisions:विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना जल्द होगी शुरू, मोदी कैबिनेट का अहम फैसला

Modi Cabinet Decisions: हाल ही में केंद्र सरकार की कैबिनेट का फैसला सामने आया है जिसमें बैठक के दौरान सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को शुरू करने की बात कही गई है। इसके लागू होने से भूखमरी की समस्या पर विराम लगेगा।

मोदी कैबिनेट में क्या हुआ फैसला

आज हुई बैठक में लिए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के अनुमति अनुमोदन पर निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जानकारी में बताया कि, अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है अब इसमें 700 लाख टन भंडारण की क्षमता और बढ़ाई जाएगी। ऐसा मौका होगा कि, भारत विश्व में अनाज के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक होगा।

जानिए अन्य देशों की क्या है क्षमता

यहां पर मंत्री ठाकुर ने भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े देशों की बात करते हुए कहा कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी बड़े उत्पादक देशों जैसे चीन, अमेरिका, ब्राजील, रूस, अर्जेंटिना आदि के पास अपने वार्षिक उत्पादन से अधिक की भंडारण क्षमता उपलब्ध है, लेकिन भारत में अन्न के भंडारण की क्षमता, वार्षिक उत्पादन का केवल 47% है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article