इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इमोशनल कार्ड कह लीजिए या एक दशक से ज्यादा पुरानी टीस. केंद्र सरकार में रहते हुए भी दिल्ली की सल्तनत पर कब्जा न होना. बीजेपी को जरुर सताता होगा. शायद इसलिए ही पीएम मोदी ने दिल्लीवालों से सिर्फ वोट अपील नहीं की बल्कि सेवा करने.और मौका देने जैसे शब्द इस्तेमाल किए. ताकि ये शब्द उनके मन में घर कर जाए. और वोट डालते समय. कमल के बटन के सिवा और कुछ नजर न आए.