Modi 3.0 First Parliament Session 2024: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद आज (24 जून) को संसद का पहला सेशन शुरू हो गया है। संसद का पहला सत्र 3 जुलाई तक जारी रहेगा, साथ ही इन 10 दिनों में करीब 8 बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला संसद सत्र भी होगा।
प्रोटेम स्पीकर के तौर पर भर्तुहरि महताब को चुना गया है। वहीं, पहले सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण भी होगा। जबकि इसी दौरान लोकसभा स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी के बीच गहमा गहमी की खबरें आ रही थीं। इसी बीच राज्यसभा सेशन की शुरुआत भी 27 जून से की जाएगी।
2014 और 2019 लोकसभा सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं था, लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का होगा। दरअसल 10 साल बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में 10 फीसदी से अधिक सीटें जीती हैं। यहीं कारण है कि इस बार नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस को दिया गया है।
दरअसल, 2014 में कांग्रेस के खाते में महज 44 सांसद मौजूद थे और मल्लिकार्जुन खड़गे इनके नेता था। वहीं. 2019 में कांग्रेस के पास 52 सांसद थे, जिनके नेता अधीर रंजन चौधरी को बनाया गया था। वहीं, इस बार 18वीं लोकसभा में कांग्रेस के पास 54 से ज्यागा सांसद हैं और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बनाने की तैयारी चल रही है, लेकिन राहुल गांधी अभी इस पद के लिए तैयार नहीं हैं। मगर कांग्रेस नेता चाहते हैं कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए।
24-25 जून को सांसदों लेंगे शपथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा स्पीकर से पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। नियमानुसार प्रोटेम स्पीकर की लोकसभा के पहले सेशन का संचालन करेंगे। जबकि नए स्पीकर के सेलेक्शन के बाद उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।
वह 24 और 25 जून को दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी भी प्रोटेम स्पीकर की ही होगी। सूत्रों की मानें तो ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर होंगे, जो कि लगातार तीसरी बार सांसद बनकर दिल्ली आ रहे हैं।
जेल में बंद 2 नए सांसद भी लेंगे शपथ
सांसदों की शपथ के दौरान दो ऐसे सांसदों को भी शपथ दिलाई जाएगी, जो कि फिलहाल जेल में बंद हैं। इनमें एक नाम खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांस बने अमृतपाल सिंह हैं, जो कि खालिस्तानी समर्थक होने के आरोप में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
वहीं, दूसरा नाम सांसद राशिद इंजीनियर हैं। राशिद इंजीनियर ने जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव जीता है, उनपर टेरर फंडिंग के आरोप हैं और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
26 जून को होगा लोकसभा स्पीकर का चयन
संसद सत्र के तीसरे दिन 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान के कोटा से सांसद बने ओम बिड़ला को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि, लोकसभा स्पीकर बनने की दौड़ में मौजूदा समय में आंध्र प्रदेश की बीजेपी अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी का नाम भी सबसे आगे हैं।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी स्पीकर पद को अपने पास रखना चाहती है, लेकिन दूसरी तरफ चंद्रबाबू की पार्टी TDP और नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी इस पद की मांग कर रही है, हालांकि, बाद में खबरें आई थीं कि JDU ने स्पीकर के पद की मांग को छोड़ दिया है।
हालांकि, टीडीपी अभी भी इस पंद को पाना चाहती है, अगर भाजपा के पास कोई रास्ता नहीं निकलता है तो ऐसे में वह दग्गुबाती पुरंदेश्वरी का नाम स्पीकर पद के लिए आगे कर सकती है। दरअसल, दग्गुबाती पुरंदेश्वरी टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू की साली हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन फिलहाल डिप्टी स्पीकर का पद मांगने को तैयार दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष का होता है, लेकिन 17वीं लोकसभा में यह पद किसी को नहीं दिया गया था। वहीं, इन दोनों पदों को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव होने के आसार हैं।
27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण
27 जून का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आगले पांच साल का एजेंडा भी वह अपने इस अभिभाषण में रखेंगी। बता दें कि यह 264वां राज्यसभा सेशनल होगा।
1-3 जुलाई तक धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा
इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देंगे। वहीं, माना जा रहा है कि इस दौरान सदन कई अहम मुद्दों पर गर्मी बढ़ सकती है।
इसमें सबसे बड़ा मुद्दा NEET 2024 पेपर लीक, UNG NET कैंसिलेशन और अग्निवीर योजना को माना जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस मुद्दों पर सदन में बवाल होना तय है। दरअसल, राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इन मुद्दों को लेकर संसद में केंद्र सरकार को घेरने वाली है।
ये भी पढ़ें- NEET UG RE Exam: SC के आदेश के बाद आज ये कैंडिडेट्स देंगे फिर परीक्षा, NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी रहेंगे मौजूद