Modak Recipe: बप्पा के भोग के लिए बनाए मूंगफली के मोदक, जानिए बनाने की विधि

Modak Recipe: गणपति बप्पा का त्यौहार हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोग बप्पा  के लिए तरह-तरह के पकवान बनाते हैं।

Modak Recipe: बप्पा के भोग के लिए बनाए मूंगफली के मोदक, जानिए बनाने की विधि

Modak Recipe: गणपति बप्पा का त्यौहार हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोग बप्पा  के लिए तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। उनका पसंदीदा  मोदक और साथ कई सारे भोग भी चढ़ाए जाते हैं।

जिसमें से मोदक काफी फेमस है। लोग हर तरह का मोदक बनाते हैं। और गणेश भगवान को भोग लगाते हैं। इसलिए हम भी आपके लिए मूंगफली के मोदक बनाने की आसान रेसिपी लेकर आ गए हैं।

यूं तो अलग-अलग तरह के आटे व फिलिंग की मदद से कई तरह के मोदक तैयार किए जा सकते हैं। मगर मूंगफली के आटे से बने मोदक हर किसी को बेहद पसंद आते हैं।

बनाने की सामग्री

मूंगफली का आटा

कद्दूकस किया हुआ नारियल

गुड़

इलायची पाउडर

घी

गुलाब जल

बनाने की विधि

एक बाउल में मूंगफली का आटा और फिर बेकिंग सोडा, इलायची पाउडर, गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

अब पैन में घी डालें और नारियल को हल्की आंच पर भून लें।

इसके बाद आंच बंद कर दें और नारियल डालकर फीलिंग तैयार कर लें। फिर मिश्रण को ठंडा करने के लिए रख दें।

अब सारे आटे को एक बड़ी प्लेट या थाली या प्याले में निकाल लें और मोदक का आटा गूंथ लें।

इसके बाद आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें और अपनी हथेलियों में चिकना होने तक रोल करें।

अब एक बॉल लें और इसे अपनी उंगलियों से एक गोल डिस्क या उथले कटोरे के आकार में करें

अब एक स्टीमर पैन की मदद से मोदक को 10-15 मिनट के लिए स्टीम करें।

बस आपको मूंगफली के मोदक बनकर तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:

New Parliament New Uniform: नए संसद भवन में अब कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी, जानें क्या होगा

Union Minister VK Singh: अपने आप भारत के अंदर आएगा PoK, जानिए क्या बोले मंत्री वीके सिंह

Akshay Kumar Post For Jawan: खिलाड़ी कुमार ने किंग खान को दी यूं अंदाज में बधाई, जानें क्या इस खबर में

CG News: छत्तीसगढ़ में OBC वर्ग क्यों कर रहा ST वर्ग में शामिल करने की मांग, पनिका समाज ने उठाई ये मांग

Nipah Virus Alert: कोझिकोड में वायरस का बड़ा कहर, निपाह वायरस का अलर्ट जारी

Modak Recipe, Modak, Ganpati Prasad Recipe, Ganesh Chaturthi, Mungfali Modak Recipe, मूंगफली मोदक, Ganesh Chaturthi Prasad

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article