Mobile SIM Cards: इतने से अधिक सिम रखे हैं तो जाएं सावधान, बंद होगा आपका नंबर!

Mobile SIM Cards: इतने से अधिक सिम रखे हैं तो जाएं सावधान, बंद होगा आपका नंबर! Mobile SIM Cards: So many SIMs are kept, then go be careful, your number will be locked!

Mobile SIM Cards: इतने से अधिक सिम रखे हैं तो जाएं सावधान, बंद होगा आपका नंबर!

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने नौ से ज्यादा सिम कार्ड Mobile SIM Cards रखने वाले ग्राहकों के सिम को फिर से सत्यापित करने और सत्यापित न होने की स्थिति में सिम बंद करने का आदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर और असम समेत पूर्वोत्तर के लिए यह संख्या छह सिम कार्ड की है। दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ग्राहकों के पास अनुमति से अधिक सिम कार्ड पाए जाने की स्थिति में उन्हें अपनी मर्जी का सिम चालू रखने और शेष को बंद करने का विकल्प दिया जाएगा।

विभाग ने कहा, 'विभाग द्वारा किये गए विश्लेषण के दौरान यदि किसी ग्राहक के पास सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के सिम कार्ड निर्धारित संख्या से अधिक पाए जाते है तो सभी सिम का फिर से सत्यापन किया जाएगा।' दूरसंचार विभाग ने यह कदम दरअसल वित्तीय अपराधों, आपत्तिजनक कॉल, स्वचालित कॉल और धोखाधड़ी गतिविधियों की घटनाओं की जांच करने को लेकर उठाया है। विभाग ने दूरसंचार कंपनियों से उन सभी मोबाइल नंबर को डेटाबेस से हटाने के लिए कहा है जो नियम के अनुसार उपयोग में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article