Budget friendly Smartphone: 20 हजार रुपए में लें ये शानदार 5G स्मार्टफोन, Redmi से लेकर OPPO तक यहां चेक करें लिस्ट

Best Mobile Phones Under 20000 (May 2025) Update; अगर आप कम बजट में एक दमदार 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए बाजार में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं

Budget friendly option smartphone

Mobile Phones Under 20000: अगर आप कम बजट में एक दमदार 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए बाजार में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। तेजी से बढ़ती 5G डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां अब किफायती रेंज में भी हाई-फीचर्स वाले डिवाइस पेश कर रही हैं। खासतौर पर 20,000 तक के बजटमें Redmi, OPPO, Realme और POCO जैसी कंपनियों के कई मॉडल्स चर्चा में हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

Redmi Note 14

[caption id="attachment_816897" align="alignnone" width="1066"]publive-image Redmi Note 14[/caption]

Redmi का यह मॉडल मिड-रेंज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट

  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7025 Ultra

  • स्टोरेज: 256GB इंटरनल

  • कैमरा: 50MP रियर कैमरा

  • बैटरी: 5110mAh

  • कीमत: ₹17,999 से शुरू

OPPO K13 5G

[caption id="attachment_816900" align="alignnone" width="1077"]OPPO K13 5G OPPO K13 5G[/caption]

OPPO ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो किफायती होने के साथ-साथ पावरफुल भी है।

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट

  • प्रोसेसर: Snapdragon 6 Gen 4

  • रैम और स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB स्टोरेज

  • कैमरा: 50MP डुअल रियर, 16MP फ्रंट

  • बैटरी: 7000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग

  • कीमत: ₹17,999 से शुरू

 POCO X7

[caption id="attachment_816901" align="alignnone" width="1083"]publive-image POCO X7[/caption]

बजट फ्रेंडली कैटेगरी में POCO X7 एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आया है।

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच HD

  • प्रोसेसर: Dimensity 7300 Ultra

  • रैम और स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB स्टोरेज

  • कैमरा: 50MP रियर

  • बैटरी: 5500mAh

  • कीमत: ₹17,999 से शुरू

Realme P3 Pro

[caption id="attachment_816902" align="alignnone" width="1069"]Realme P3 Pro Realme P3 Pro[/caption]

यह फोन प्रीमियम फील के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड और पावरफुल फीचर्स देता है।

  • OS: Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0

  • प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 3

  • डिस्प्ले: क्वाड-कर्व्ड ऐज फ्लो डिस्प्ले

  • कैमरा: 50MP

  • बैटरी: 6000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग

  • स्टोरेज: 256GB

  • कीमत: ₹19,999 से शुरू

अगर आपका बजट ₹20,000 तक है और आप एक फीचर-रिच 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ये विकल्प परफेक्ट हो सकते हैं। हर फोन अपनी खासियत के साथ आता है, जिससे आप अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article