हाइलाइट्स
-
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर
-
200 मीटर के दायरे में मोबाइल प्रतिबंधित
-
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किए नियम
Chardham Yatra: अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले हैं, तो इससे पहले वहां के कुछ नियमों के बारे में जरूर जान लें। दरअसल, पवित्र चारधाम स्थलों पर मोबाइल प्रतिबंध कर दिया गया है।
आपको बता दें कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के 200 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
मुख्य सचिव ने जारी किए दिशा-निर्देश
इस बारे में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी हैं जो आस्था नहीं बल्कि केवल घूमने के लिए आते हैं।
इस दौरान वे अपनी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा देते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए।
यात्रा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप इस समय चारधाम की यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। वहां पर अव्यवस्था के कारण आप बगैर रजिस्ट्रेशन बिलकुल भी न जाएं और कोशिश करें कि दी गई तारीख से पहले पहुंचे।
चारधाम की यात्रा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। दरअसल, वहां पर जाम की असल वजह निजी वाहन बन चुके हैं।
चारधाम की यात्रा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क बनाएं रखें और वर्तमान स्थिति का जायजा लेते रहें।
ये भी पढ़ें…Malti Joshi Passes Away: पद्मश्री कथाकार मालती जोशी का निधन, हिंदी- मराठी में लिखीं 60 से ज्यादा किताबें