Mobile Internet Problem: डाटा पैक होने के बावजूद नहीं चल रहा इंटरनेट! बदलें Phone की ये 5 Settings

Mobile Internet Problem: क्या डाटा पैक होने के बावजूद आपके फोन का इंटरनेट काम नहीं कर रहा है? 5 Mobile Setting से ठीक करें।

Mobile Internet Problem

Mobile Internet Problem: स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के अधूरा सा लगता है। लेकिन कभी-कभी डाटा पैक होते हुए भी इंटरनेट नहीं चलता, जिससे काफी परेशानी होती है। अगर आप भी ऐसी ही किसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो घबराएं नहीं। यह समस्या कई बार मोबाइल की कुछ सेटिंग्स की वजह से भी हो सकती है। आज हम आपको ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप 99% मामलों में इंटरनेट की समस्या हल कर सकते हैं।

1. APN सेटिंग को करें रीसेट (Mobile Internet Problem)

मोबाइल नेटवर्क की सेटिंग में जाकर Access Point Name (APN) को चेक करें। कई बार यह सेटिंग खुद-ब-खुद बदल जाती है जिससे डेटा काम करना बंद कर देता है।
ऐसे करें:
Settings > Mobile Network > Access Point Name > Reset to Default

2. डेटा लिमिट तो सेट नहीं कर दी?

कभी-कभी अनजाने में हम डेटा लिमिट सेट कर देते हैं और जैसे ही वह लिमिट पूरी हो जाती है, इंटरनेट बंद हो जाता है।
ऐसे चेक करें:
Settings > Data Usage > Data Warning & Limit

3. सिम स्लॉट बदलकर देखें (Mobile Internet Problem)

अगर आपका फोन डुअल सिम है, तो यह भी हो सकता है कि आप जिस स्लॉट में इंटरनेट वाली सिम डालते हैं, वो सही से काम न कर रहा हो।
ऐसे में सिम को दूसरे स्लॉट में लगाकर देखें।

4. VPN या ऐड ब्लॉकर तो एक्टिव नहीं?

अगर आपने VPN या iPhone में Ad Blocker ऑन कर रखा है, तो इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है या नेटवर्क में दिक्कत आ सकती है।
चेक करें:
Settings > Network > VPN
साथ ही iPhone में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर Ad Blocker को हटाकर ट्राय करें।

5. बैकग्राउंड डेटा पर रोक तो नहीं?

कुछ ऐप्स की सेटिंग में बैकग्राउंड डेटा बंद रहता है, जिससे वे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
ऐसे बदलें:
Settings > Apps > ऐप सेलेक्ट करें > Data Usage > Background Data को ऑन करें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Tecno Pova Curve 5G: कर्व्ड डिस्प्ले, AI फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ 29 मई को लॉन्च होगा Tecno Pova Curve 5G

Tecno Pova Curve 5G Launch

 Tecno Pova Curve 5G:  टेक्नो 29 मई 2025 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G लॉन्च करेगा। यह फोन सिर्फ Flipkart पर अवेलेवल होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article