MP News: गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची के देवर पर एक अफसर को बंधक बनाने के आरोप लगे हैं. खुद कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बंधक बनाने के साथ पैसों की भी मांग की गई है. इस मामले में सोमवार को उन्होंने एसपी संजीव कुमार सिन्हा के नाम आवेदन दिया.
50 लाख रुपए मांगने का आरोप
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने एसपी को शिकायत दी जिसमें उन्होंने कहा कि विधायक प्रियंका पेंची के देवर ने ऑफिस में उन्हें बंधक बनाया. इसके बाद साथ गाली गलौज की और 50 लाख रुपए की मांग की. बीजेपी विधायक प्रियंका मीना ने मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था. 21 जून को वे वहां पहुंचे तो उन्हें निजी कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद अधिकारी अशोक उपाध्याय का मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें बंधक बना लिया.
विधायक के देवर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इस मामले को लेकर विधायक प्रियंका नेगी के देवर अनिरुद्ध मीणा ने अधिकारी के लगाए हुए आरोपों को बेवुनियाद बताया है. अनिरुद्ध मीणा का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. सभी आरोप निराधार हैं. चांचौड़ा इलाके में किसानों को खाद की समस्या थी, जिसे लेकर कृषि अधिकारी से बात की थी. उनसे कार्यालय में ही बैठकर बात हुई.
भाजपा विधायक बोलीं ने भी आरोपों से किया इनकार
चांचौड़ा से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उनके नाम को खराब करने के लिए ये षड्यंत्र रचा जा रहा है. हमने किसानों को खाद नहीं मिलने को लेकर उन्हें बुलाया था. भैया (अनिरुद्ध मीणा) ने यही बात की थी उनसे कि आपने जो घोटाला किया है, उसे हम ऊपर तक उठाएंगे.
यह भी पढ़ें: BJP विधायक के देवर ने एग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर को बनाया बंधक: विधायक बोलीं सभी आरोप बेवुनियाद