हाइलाइट्स
-
विधायक उषा ठाकुर ने भवन अधिकारी को दी धमकी
-
धमकी के बाद नगर निगम अमला उल्टे पैर लौटा
-
विधानसभा क्र. 1 में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
Indore News: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 अग्रवाल नगर में आज नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इसी दौरान रहवासियों ने नगर निगम की टीम का विरोध किया है.
रहवासियों ने टीम के साथ बदसलूकी भी की. इसी दौरान क्षेत्र की विधायक उषा ठाकुर मौके पर पहुंची. उन्होंने भी नगर निगम टीम से जमकर बहस की.
इतना ही नहीं विधायक उषा ठाकुर ने निगम अधिकारियों को मारने तक की धमकी दे डाली. इसके बाद टीम उल्टे पैर वापस लौट गई.
भवन अधिकारी की जान पर बन आई
विधायक उषा ठाकुर की धमकी के बाद रहवासियों को और शह मिल गई. इसके बाद वे भवन अधिकारी के साथ मारपीट करने का मौका देखन लगे.
मौके पर मौजूद पुलिस बल भी यह नजारा देखता रहा. विधायक उषा ठाकुर ने एडिशनल डीसीपी को भी कार्रवाई रुकवाने के लिए कहा इसके बाद एडिशनल डीसीपी खुद कार्रवाई रुकवाने मौके पर पहुंचे.
उल्टे पैर लौटी टीम
उषा ठाकुर ने भवन अधिकारी देवकीनंदन से कहा कि तुम षड्यंत्र का शिकार हुए हो जिन्होंने तुम्हें भेजा है उनका कुछ नहीं होगा. यहां से नहीं गए तो मरोगे.
इस घटनाक्रम के बाद पूरी टीम उल्टे पैर रवाना हो गई. बता दें इसके पहले भी इंदौर में अतिक्रमण टीम पर कुछ दिन पहले भी हमला हुआ था.
तब एप्पल हॉस्पिटल के सामने नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी. जहां रहवासियों ने टीम पर पथराव किया था. आज भी अग्रवाल नगर में निगम के साथ फिर अभद्रता की गई है.