बिलासपुर के रतनपुर चर्च का उद्घाटन विवाद: विधायक सुशांत शुक्ला ने दी चेतावनी, कहा-जरूरत पड़ी तो बुलडोजर मॉडल होगा लागू

Bilaspur Ratanpur Church: रतनपुर चर्च के उद्घाटन को लेकर विधायक सुशांत शुक्ला ने दी चेतावनी, कहा-जरूरत पड़ी तो बुलडोजर मॉडल होगा लागू

Bilaspur Ratanpur Church

Bilaspur Ratanpur Church: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रतनपुर चर्च के उद्घाटन पर विवाद जारी है। इसी बीच बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने चेतावनी दी है और कहा कि जरूरत पड़ी तो यहां भी बुलडोजर मॉडल लागू होगा। एक तरह से उन्होंने चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त करने की धमकी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईसाई धर्मांतरण-मतांतरण कांग्रेस का कुचक्र है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854884383846809830

यहां बता दें रतनपुर के करीब पूडू गांव में चर्च का निर्माण किया गया है, जिसके उद्घाटन को लेकर विवाद गर्माया हुआ है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जनजाति परिषद का गठन: सीएम विष्णु देव साय परिषद के अध्यक्ष, मंत्री नेताम उपाध्यक्ष और केदार कश्यप सदस्य

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article