MLA Ramniwas Rawat: अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा. कांग्रेस के सीनियर नेता और श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत कल बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसकी पुष्टी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की है.
MP News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान
कल यानी 30 अप्रैल को बीजेपी में शामिल होंगे रामनिवास रावत
सीएम मोहन के सामने लेंगे बीजेपी की सदस्यता
कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं रामनिवास रावत#mohanyadav #vdsharma #Ramniwasrawat #BJPMP #Congress pic.twitter.com/lABHBpPzva— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 29, 2024
सीएम डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा दिलाएंगे सदस्यता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की खबरों की पुष्टी की है. उन्होंने कहा कि रामनिवास जी कल भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बता दें रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया.कांग्रेस ने उनकी जगह पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दे दिया. जिसके बाद वे पार्टी से नाराज चल रहे थे.
पीएम मोदी की सभा के बाद लगी अटकलें
25 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी मुरैना दौरे पर आए थे. इसी दौरान रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आईं. इसके बाद आनन-फानन में राहुल गांधी ने उनसे फोन पर चर्चा की थी. वहीं दिग्विजय सिंह ने उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज किया था.
कौन हैं रामनिवास रावत
बता दें रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. वे 6वीं बार इस सीट से विधायक बने हैं. वे कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं वे ओबीसी वर्गे के बड़े नेता माने जाते हैं. रामनिवास रावत मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे दिग्विजय सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Akshay Kanti Bam की BJP में एंट्री पर क्या बोले Umang Singhar ने लगाये आरोप!
बता दें कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. आज ही अक्षय कांति बम ने बीजेपी का दामन थामा है. अब कांग्रेस के सीनियर लीडर भी कल बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.