MLA Rambai: दबंग विधायक रामबाई का फिर दिखा अनोखा अंदाज, बच्चों के साथ जमकर थिरकीं, देखें वीडियो

MLA Rambai: दबंग विधायक रामबाई का फिर दिखा अनोखा अंदाज, बच्चों के साथ जमकर थिरकीं, देखें वीडियो mla-rambai-dabang-mla-rambais-unique-style-again-appeared-danced-fiercely-with-children-watch-video

MLA Rambai: दबंग विधायक रामबाई का फिर दिखा अनोखा अंदाज, बच्चों के साथ जमकर थिरकीं, देखें वीडियो

मनीष सोनी, दमोह। प्रदेश के दमोह जिले में आने वाली पथरिया विधानसभा (Pathariya MLA Rambai) सीट से दबंग विधायक रामबाई अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी वह अपने बयान और कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने हंसमुख अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर दबंग विधायक रामबाई मीडिया की सुर्खियों में छा गई हैं। इस बार रामबाई का बच्चों के साथ जबरदस्त नाच की चर्चा है। भजनों की तान पर रामबाई छोटे बच्चों के साथ जमकर थिरकीं। अब रामबाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Video-2021-09-15-at-11.20.16-AM.mp4"][/video]

दरअसल इस बार रामबाई (MLA Rambai Dance) गणेश उत्सव के दौरान चर्चाओं आईं। गोपुरा में गणेश पांडाल में महाआरती में शामिल होने पहुंची रामबाई भजनों की तान सुनकर और बच्चों का मनमोहक डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। रामबाई (Pathariya Vidhayak Rambai Dance) ने बच्चों के साथ जमकर डांस किया। आरती के बाद डीजे पर बज रहे भजनों में विधायक रामबाई ने जमकर डांस किया। अब रामबाई का यह अंदाज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article