MLA Rambai Action: पुलिस से भिड़ीं पथरिया विधायक रामबाई, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल

MLA Rambai Action: विधायक रामबाई का एक और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलिस से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं।

MLA Rambai Action: पुलिस से भिड़ीं पथरिया विधायक रामबाई, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल

सागर। MLA Rambai Action: मध्यप्रदेश में हमेशा से अपनी बेवाक बोल के कारण पहचानी जाने वाली पथरिया (Pathariya)विधायक रामबाई फिर चर्चा में हैं। दरअसल  विधायक रामबाई का एक और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलिस से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं।

Shivraj Cabinet Meeting: आज संविदा नियुक्ति के नियमों सहित कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

क्यों हुआ विवाद 

मामला पथरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले बटियागढ़ और मगरोन के बीच का है। जहां बटियागढ़ और मगरोन के बीच पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चालान भी काटे जा रहे थे। जब विधायक रामबाई (MLA Rambai Action ) वहां से गुजरी तो उन्होंने भीड़ देखकर गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद वहां लोगों से बातचीत की उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद विधायक रामबाई भड़क गई।

23 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का राहुकाल

पैसे लौटाए वापस

समस्या सुनने के बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और जिन लोगों के चालान काटे गए थे उनके पैसे भी वापस करवाएं। उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही भी खत्म कराई गई। आपको बता देंं यहां पर मौजूद लोगों ने चालान काटने की शिकायत विधायक रामबाई से की थी। जिसके बाद विधायक रामबाई ( MLA Rambai Action) यहां पर पुलिस कर्मियों पर भड़कीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shani Vakri 2023: जून 2023 में शनि वक्री कब होंगे?

Weather News: मौसम विभाग ने दस जिलों के लिए जारी किया ‘ऑरेंज-येलो अलर्ट’, हिमाचल में कल से 2 दिन तक जोरदार बारिश और बर्फबारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article