MLA Hardik Patel Indore: मालवांचल यूनिवर्सिटी समेत इंडे्क्स संस्थान के विद्यार्थियों को विधायक पटेल का जीवन मंत्र, जानें

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों को शनिवार को भाजपा के विधायक हाार्दिक पटेल ने जीवन में सफलता के मंत्र बताए।

MLA Hardik Patel Indore: मालवांचल यूनिवर्सिटी समेत इंडे्क्स संस्थान के विद्यार्थियों को विधायक पटेल का जीवन मंत्र, जानें

इंदौर। MLA Hardik Patel Indore मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों को शनिवार को भाजपा के विधायक हाार्दिक पटेल ने जीवन में सफलता के मंत्र बताए। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक और शिक्षक उपस्थित थे।

जानिए क्या बोले विधायक पटेल

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज सभागृह में गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भारत में एक अभूतपूर्व विकास देखने को मिला है। मैं आप युवा शक्ति से एक बात कहना चाहता हूं कि कोरोनाकाल के बाद अब भगवान से ज्यादा भरोसा व्यक्ति डॅाक्टर्स पर करता है।

मैं ऐसी युवा शक्ति का आभार मानता हूं जो आज इस स्वास्थ्य क्षेत्र के नए योद्धा के रूप में खुद को तैयार कर रही है। हमारे देश में आयुष्मान योजना से लेकर कई कल्याणकारी योजनाओं ने भारत की स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर बदल दी।

अपने विजन पर करे फोकस

नौजवान विधायक के नाते में यह कहना चाहता हूं कि आप स्वास्थ्य क्षेत्र में आए तो तो जीवन में सफल होने के लिए केवल मेहनत नहीं बल्कि अपने विजन पर भी फोकस करे। आने वाले समय में आपको सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्य क्षेत्र में संभालनी है मैं इंडेक्स समूह के इस विशाल कैम्पस को देखकर अभिभूत हूं।

गुजरात में एक सिविल अस्पताल संचालित किया जा रहा पूरी तरह रोबोटिक्स पर आधारित है। मैं इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी से आग्रह करूंगा कि विद्यार्थियों को एक बार वहां की विजिट जरूर कराएं।

देश में युवा शक्ति ही ला सकती है परिवर्तन

इस अवसर पर जल संसधान मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ,कहा कि इंडेक्स समूह और चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया कि ओर से मैं विधायक हार्दिक पटेल का आभार मानता हूं वे इंडेक्स समूह में युवा शक्ति के बीच आए है। मेरा मानना है कि युवा शक्ति ही इस देश में परिवर्तन ला सकती है। आप केवल एक इंडेक्स समूह नहीं बल्कि पूरे देश में हमारे मप्र का नाम रोशन करेंगे।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर स्वागत इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणवात,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॅा.जीएस पटेल,डीन डॅा.सतीश करंदीकर,प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना डॅा.पूनम तोमर राणा और अमिता सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें

Madurai Rail Coach Accident: रेल हादसे में झुलसे 28 यात्री, विमान के जरिये लाया लखनऊ हवाई अड्डे पर

Sawan Last Somwar 2023: सावन का आखिरी सोमवार आज, करना न भूलें ये उपाय, आठ रूपों में दर्शन देंगे महाकाल

Tips To Stop Overthinking: ज्यादा सोचने से चीजें होती हैं खराब, इन टिप्स से आप ज्यादा सोचने पर पा सकते हैं काबू

Yoga Asanas for Hypertension: उच्च रक्तचाप की समस्या से हैं परेशान, तो शुरू करें ये 8 योगासन

MLA Hardik Patel Indore

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article