CG Coal Scam Update: छत्तीसगढ़ के कोल स्कैम मामले में की सुनवाई रायपुर की स्पेशल कोर्ट में हुई. लेकिन इस मामले में अब विधायक देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस के 3 नेताओं की परेशानियों बढ़ गयीं हैं.
क्योंकि कोल मामले में जेल के बाहर होने वाले सभी आरोपियों को हाजिर होना था. लेकिन ये सभी आरोपियों ने कोर्ट में अपनी हाजरी नहीं दी.
जिसे लेकर अब रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस के 3 नेताओंके खिलाफ दूसरा जमानती वारंट जारी कर दिया.
इस वारंट में कोर्ट ने सभी आरोपियों को 27 मार्च तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा है.
विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने बताई वजह
कोल स्कैम मामले में शनिवार को सुनवाई में हाजिर न होने पर माफ़ी मांगते हुए आवेदन दिया था. जिसके बाद कोर्ट में विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने यादव के कोर्ट में उपस्थित ना होने पर अपना पक्ष रखा है.
इस पक्ष में यादव के वकील ने बोला कि यादव विधायक हैं और उन्हें कई बार पॉलिटिकल कैंपेन में शामिल होना पड़ता है. जिस वजह से वे व्यस्त रहते हैं. साथ ही उन्हें विधानसभा भी अटेंड करना होता है.
इन आरोपियों को मिला समन
बता दें विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य 7 आरोपियों को कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया है.
इन आरोपियों में पीयूष साहू, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, नारायण साहू, रजनीकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, वनीत तिवारी और रोशन कुमार सिंह शामिल है.
वकील ने केस को बताया था झूठा
कोर्ट में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने कहा जब इनकम टैक्स का मुकदमा ही बेनियाद है तो ईडी का केस ही इनकम टैक्स पर आधारित है ऐसे में ईडी को केस नहीं चलाना चाहिए.
विधायक देवेंद्र यादव के वकील का कहना था कि जो चैट और D यादव और D नवाज का नाम आया है उसमें से यह प्रूफ नहीं होता है कि यह पैसा देवेंद्र यादव तक पहुंचा है। ना ही कोई डायरेक्टर लिंक साबित होने के सबूत हैं.
उन्होंने पहले चैट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें पैसों के लेन-देन का कोई जिक्र नहीं हुआ है.
जमानत खारिज होने पर विधायक के वकील ने कहा हम आगे के कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे.