विजयपुर उपचुनाव को लेकर विधायक का बड़ा चैलेंज: कांग्रेस नहीं जीती तो मुंह काला कर रैली निकालेंगे बाबू जंडेल

MP News: विजयपुर उपचुनाव को लेकर विधायक का बड़ा चैलेंज, कांग्रेस नहीं जीती तो मुंह काला कर रैली निकालेंगे बाबू जंडेल

MP News

MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पहले से तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच विजयपुर में प्रत्याशी चयन को लेकर मंगलवार को कराहल (श्योपुर) में कांग्रेस की बैठक और रैली हुई। जिसमें श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, विजयपुर में कांग्रेस नहीं जीती तो मैं अपना मुंह कालाकर रैली निकालूंगा और ये समझ लूंगा... कलयुग आ चुका है, अन्याय का बोलवाला है और क्षत्रीय मर चुके हैं ये मैं समझ जाऊंगा।

अब इस बयान के स्थानीय स्तर पर मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, विधायक बाबू जंडेल अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पिछले सप्ताह ही उन्होंने विजयपुर मंडी में बैल बिकने और अब विधायक बिकने वाला बयान दिया था। इस बयान के द्वारा उनका सीधा निशाना कांग्रेस से बीजेपी में गए रामनिवास रावत पर था।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article